सब टीवी पर आने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल में से एक है। शो की हर एक कहानी के साथ-साथ इसके सभी किरदारों ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने हर एपिसोड से दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है। लेकिन कोरोना के कारण शो की शूटिंग में काफी समस्याएं आ रही थीं, जिसके बाद शूटिंग को दादर और नगर हवेली के एक शहर सिलवासा में शिफ्ट किया। लेकिन कोरोना के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को अब ताउते तूफान से झटका लगा है।

दरअसल, बीते रविवार और सोमवार को मुंबई में तबाही मचाने के बाद ताउते तूफान गुजरात की और बढ़ गया, जिससे आस-पास के क्षेत्र भी काफी प्रभावित हुए। वहीं, सिलवासा शहर केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के नजदीक है, जिससे तूफान का कहर सिलवासा शहर में भी देखने को मिला।

सिलवासा शहर में शिफ्ट किये गए कई टीवी शो और मूवीज को भी तूफान से काफी तबाही झेलनी पड़ी और इसमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शो के सेट पर हुए नुकसान को ठीक करने के लिए करीब एक हफ्ते का समय लग सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक सेट पर कुछ हद तक संपत्तियों का नुकसान हुआ है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अलावा टीवी शो ‘वागले की दुनिया’ की शूटिंग भी सिलवासा में हो रही थी और वहां भी तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है।

‘वागले की दुनिया’ शो के निर्माता जेडी मजेठिया ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “चक्रवात की तेज हवाओं ने फिल्म सिटी मीरा रोड और नायगांव में सेटों को काफी नुकसान पहुंचाया है और हम अभी भी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं कि तूफान से हमें कितना नुकसान हुआ है। कई सेट पर तूफान के कारण पेड़ भी गिर गए हैं और वहीं कुछ खुले सेट तूफान में बह गए हैं।”

बता दें कि ताउते तूफान से पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की शूटिंग पर लॉकडाउन का भी प्रभाव पड़ा था। ऐसे में सीरियल के निर्माता असित मोदी ने शो को मुंबई से बाहर जाकर शूट करने का फैसला किया था। सिलवासा में शूटिंग के दौरान कोरोना से जुड़े नियमों का भी सख्ती से पालन किया गया था।