The Voice Season 3 2019 India Voting Online: सिंगिंग रिएलिटी शो ‘द वॉइस’ का ग्रैंड फिनाले शनिवार रात को होने जा रहा है। ऐसे में कौन होगा इस बार के शो का विनर? इस बड़े सवाल से पर्दा उठ जाएगा। शो में इस वक्त 4 कंटेस्टेंट बचे हैं- अदनान अहमद, हरगुन कौर, सिमरन चौधरी और सुमित सैनी। हर सिंगर की आवाज में एक अलग सा जादू है। ऐसे में इस शो के फैन्स भी यकीनन काफी कन्फ्यूजन में होंगे कि किसे वोट दें।
तो वहीं कुछ फैन्स अपने फेवरेट सिंगर को लेकर बिलकुल श्योर होंगे, लेकिन वोट कैसे करें यही नहीं जानते होंगो? हम आपको बताते हैं कि आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट सिंगर को इस शो का विनर बनाने के लिए वोट कैसे कर सकते हैं।
स्टार प्लस फेसबुक पेज में शेयर किए गए ‘द वॉइस’ पोस्टर के मुताबिक- सिर्फ एक नंबर पर मिस्ड कॉल मारकर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट कर सकते हैं। 1800-120-100005 इस नंबर पर मिस्ड कॉल मारने पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार टीवी पेज पर जाकर भी आप The Voice के कंटेस्टेंट्स के लिए वोट कर सकते हैं।
बता दें, इस रिएलिटी शो को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इस वक्त टीवी पर कई सारे रिएलिटी शोज आ रहे हैं। ऐसे में ‘द वॉइस’ इन शोज के बीच अपनी खास जगह बनाने में हर बार कामयाब रहा है। शो के इस सीजन को कनिका कपूर, अदनान सामी, हर्षदीप कौर और अरमान मलिक जज कर रहे हैं। शो में लेजेंड आशा भौंसले भी हैं। इस शो को दिव्यांका त्रिपाठी और करण वाही होस्ट कर रहे हैं।
