Bigg Boss 13: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 13’ रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। 4 सप्ताह से बिग बॉस के घर में दर्शकों को रोजाना नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। दर्शकों ने टास्क के दौरान जहां घरवालों को एक दूसरे से उलझते देखा तो वहीं कई बार कुछ घरवालों के बीच शानदार बॉडिंग भी देखने को मिली। फिलहाल बिग बॉस के घर में घरवालों के रोमांचक और चौंकाने वाले 4 सप्ताह के साथ ही बिग बॉस का पहल चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है और जैसे- जैसे मिड-सीजन के फिनाले में तेजी आ रही है वैसे-वैसे बिग बॉस के घर में घरवालों के लिए सब कुछ बदलने वाला है।

गौरतलब है कि इस सीजन में बिग बॉस के इतिहास का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। बिग बॉस के अगला चरण काफी टेढ़ा होने वाला है जहां घर में नए कटेंस्टेंट दाखिल होने वाले हैं। हाल ही में शो के होस्ट सलमान खान ने दर्शकों को सरप्राइज देते हुए घर में दाखिल होने वाले नए कटेंस्टेंट्स का खुलासा किया है। हालांकि, घरवाले पहले से ही शो के इस चरण के बारे में जानते हैं लेकिन वो इस बात से पूरी तरह से बेखबर हैं कि बिग बॉस का नया चरण घर में उनके लिए तूफान लेकर आएगा।

bigg boss 13, Bigg Boss tedha, Bigg Boss 13 new housemates, Bigg Boss tedha welcomes new housemates, Shefali Jariwala, Hindustani Bhau, Vikas Pathak, Tehseen Poonawala, Kesari Lal Yadav, bigg boss 13 salman khan, Shefali Bagga, Devoleena Bhattacharjee, Shehnaaz, task in bigg boss 13 , bigg boss 13 Devoleena Bhattacharjee, bigg boss 13 Sidharth Shukla, Paras Chhabra, Siddharth Dey, Rashami Desai, Shefali Bagga, Bb13, salmankhan, dipikakakar, wesupportsalmankhan, बिग बॉस, सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस 13, Bigg Boss 13, bigg boss 3, bigg boss 13, bigg boss hindi, bigg boss 13 eliminated in this week, bigg boss 13 contestants, bigg boss 13 voting, bigg boss 13 list
Bigg boss 13: शेफाली जरीवाला की तस्वीर

मालूम हो कि इस बार बिग बॉस के अगले चरण में मजबूत नेतृत्व वाली हस्तियों का नया ग्रुप प्रवेश करने जा रहा है जिनके आने से बिग बॉस में घरवालों के होश उड़ने की पूरी उम्मीद है। बिग बॉस के घर में जल्द ही हमें ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, सोशल मीडिया सेनसेशन और संजय दत्त की मिमिक्री के लिए जाने जाने वाले विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ, राजनीतिक बहसों के लिए जाने-जाने वाले तहसीन पूनावाला और प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव नजर आएंगे जिनका घर में स्वागत किया जाएगा।