द कपिल शर्मा शो में इस बार एक्ट्रेस जूही चावला नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस जूही का शो के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस शाहरुख खान संग अपनी एक फिल्म का जिक्र करती हुई सुनी जाती हैं। फिल्म ‘डर’ के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस जब एक किस्सा शेयर कर रही होती हैं कि तभी जूही फंबल मार देती हैं। इसके बाद एक बार फिर से जूही चावला ट्राय करती हैं। ये वीडियो अर्चना पूरण सिंह ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है।
इस वीडियो को कैप्शन देते हुए अर्चना लिखती हैं- ‘बिहाइंड द सीन अगर डर फिल्म में आइकॉनिक दारा सिंह जी होते शाहरुख के बदले फिर क्या होता..।’ वीडियो में जूही चावला अपनी फिल्म ‘डर’ से जुड़ा किस्सा बता रही हैं। फंबल करने के बाद जब जूही दोबारा शुरू करती हैं तो तभी वीडियो में सुदेश लहरी आ जाते हैं और जूही के पति जय मेहता का नाम लेने लगते हैं। ये सुनते ही जूही चावला शॉक हो जाती हैं, कुछ देर रुक कर वह हंस पड़ती हैं।
जूही वीडियो में कहती हैं- ‘क्या आप जानते हैं कि ‘डर’ फिल्म में शाहरुख खान से पहले यह रोल दारा सिंह जी को दिया गया था? दारा सिंह जी आइए।’ जूही के इतना कहते ही ‘दारा सिंह’ की एंट्री होती है। सुदेश लहरी आते हैं और वह दारा सिंह की आवाज निकालते हुए कहते हैं, ‘तू है मेरी किरण, तू है मेरी किरण, जय मेहता।’
ये सुनते ही जूही चौंक जाती हैं और बोलती हैं क्या? इसके बाद वह हंस पड़ती हैं। अर्चना पूरण सिंह ने एक और वीडियो जूही चावला के साथ शेयर किया था जिसमें अर्चना दुपट्टा लेकर ‘घूंघट की आड़’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। वहीं जूही चावला भी वीडियो में अर्चना पूरण सिंह के साथ फुल एंजॉय करती दिख रही हैं।
बताते चलें, साल 1995 में जूही ने मुंबई बेस्ड बिजनसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी। उस वक्त किसी को भी जूही की शादी की खबर कानों कान नहीं हुई थी। जूही ने शादी छिप कर इसलिए की थी क्योंकि उस वक्त एक्ट्रेस का करियर बेहद शानदार मोड़ पर था। वहीं वह अपनी शादी के बारे में जगजाहिर नहीं करना चाहती थीं।