The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) को फैंस काफी पसंद करते हैं। कपिल के शो का हर एपिसोड काफी दिलचस्प होता है। कपिल शर्मा अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग के दम पर दर्शकों को खूब हंसाते हैं और शो में शिरकत करने वाले सेलेब्स की जमकर चुटकी लेते हैं। द कपिल शर्मा शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के हर एक सितारे प्रमोशन के लिए आते हैं और जमकर मस्ती करते हैं। इसी सिलसिले में कपिल के शो में शिरकत करने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान।
करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे और जमकर मस्ती करते हुए नजर आए। इस दौरान करीना कपूर के साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी शायद ही उन्होंने उम्मीद की हो। दरअसल शो के बीच में अचानक करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रैंड शाहिद कपूर की एन्ट्री हो जाती है। जिसे देखकर एक पल के लिए करीना के होश उड़ जाते हैं। वहीं अक्षय कुमार समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट जोर-जोर से हंस पड़ती है।
दरअसल शो में शाहिद कपूर के कबीर सिंह के गेटअप में चंदन प्रभाकर एन्ट्री करते हैं। चंदन को शाहिद कपूर की नकल करता देख करीना भी अपनी हंसी नही रोक पातीं और जोर से हंस पड़ती हैं। वहीं दूसरी और कबीर सिंह की प्रीता यानी कियारा आडवाणी भी अपने कबीर सिंह की हालत देखकर जमकर मजे लेती हुई नजर आती हैं। चंदन प्रभाकर बाइक पर एकदम कबीर सिंह के गेटअप में एन्ट्री करते हैं। चंदन को देखकर एक पल के लिए ऐसा ही लगता है जैसे मानो कबीर सिंह आ गए हों।
बता दें कि फिलहाल कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते द कपिल शर्मा शो की शूटिंग रोक दी गई है। इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। फिलहाल भारत में 3 अप्रेल तक लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वक्त भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस वक्त भारत में जहां 12 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं वहीं 414 लोगों की मौत हो चुकी है।