The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। सेलेब्स भी कपिल के शो को काफी पसंद करते हैं और शो के दौरान जमकर मस्ती करते हैं। छिछोर फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने शो में शिरकत की थी। इस दौरान दोनों ही सितारों ने कपिल संग काफी एन्जॉय किया और मजेदार किस्से शेयर किए।

कपिल ने सुशांत से उनके कॉलेज के दोस्तों के बारे में सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘मेरे सारे दोस्त मेरी ही तरह कमीने थे। वैसे मैं काफी अच्छा स्टूडेंट था लेकिन मुझे पहले सेमेस्टर के दौरान मेरे हॉस्टल से निकाल दिया गया था क्योंकि हमारे कॉलेज में नियम था कि अगर 7 बजे के बाद कोई हॉस्टल में आता है तो फिर उसको एन्ट्री नही मिलेगी। इस कारण मैं कभी हॉस्टल जा ही नही पाया। ज्यादातर मैं सुबह हॉस्टल से निकलता था और अगले दिन सुबह ही वापस जा पाता था।’

वहीं सुशांत के द्वारा ये किस्सा सुनकर शो की जज अर्चना कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली के कॉलेजों की यही समस्या रही होगी क्योंकि मैं भी जब कॉलेज में थी तो फिर वहां पर भी 7 बजे के बाद गेट बंद हो जाते थे और एन्ट्री नही करने दी जाती थी।’ अर्चना की बात सुनकर कपिल उनसे सवाल पूछते हैं कि अर्चना जी क्या आप कॉलेज गई थीं? कपिल का सवाल सुनकर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर समेत सारे दर्शक हंस पड़ते हैं वहीं अर्चना मजाकिया अंदाज में कपिल से कहती हैं कि मैं तो कॉलेज गई थी लेकिन मुझे नही लगता कि तुम्हें कॉलेज की स्पेलिंग भी पता होगी।

बता दें कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर नेपोटिज्म के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे हैं।