The Kapil Sharma Show: लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी टीम दर्शकों को हंसाने की तैयारी में हैं। 1 अगस्त से द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट किए जाएंगे।बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद द कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में बतौर मेहमान नजर आने वाले हैं।

कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो वीडियो में कपिल अपने चिर-परिचित अंदाज में सोनू सूद के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सोनू सूद एक वीडियो देखकर भावुक हो जाते हैं। दरअसल कपिल, सोनू सूद को एक वीडियो दिखाते हैं जिसमें प्रवासी मजदूर सोनू सूद को घर पहुंचाने के लिए शुक्रिया करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर सोनू सूद अपनी भावनाओं को रोक नही पाते और उनकी आंखें छलक जाती हैं।

बता दें कि कि सोनू सूद अपनी दरियादिली से लोगों के दिलों में छा गए हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में सोनू सूद ने लगातार प्रवासी मजूदूरों को उनके घर भेजने में मदद की है। सोनू ने मुंबई से देश के कई हिस्सों में प्रवासी
श्रमिकों को उनके घर भेजा है। इसके अलावा भी सोनू सूद रोजाना गरीब और जरूरतमंदों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं।

कपिल की टीम ने की जमकर मस्ती: शो से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कपिल मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि इस बार शो उन्होंने बंद नही किया था। जिसपर बच्चा यादव कपिल से कहते हैं कि तुम जाकर सोनी साहब को समझाओ चार महीने से घर पर बैठे-बैठे मेरा पेट निकल आया है। जिसपर कपिल उनसे कहते हैं कि तुम 2 हफ्ते और घर पर बैठो फिर तुम्हारी पूंछ भी निकल आएगी।

वहीं भारती फनी अंदाज में कहती हैं कि जल्दी शो शुरू करो ताकि 4 पैसे घर में आएं नौकरों को भी सैलरी देनी होती है। जिसपर सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा उनके पति हर्ष को लेकर भारती से मजाक करते हैं। कृष्णा की बात सुनकर कपिल कहते हैं कि वैसे तो भारती के घर में नौकर कौन है इस बात का तो सबको पता चल ही चुका है लेकिन फिर भी मैं बता दूं कि भारती के पति हर्ष ही नौकर हैं। जिसपर भारती कहती हैं कि अगर मैं नौकर को पति बनाती तो ज्यादा शर्म आती इसलिए मैंने पति को ही नौकर बना दिया।