The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) का हर एपिसोड काफी दिलचस्प होता है। कपिल शर्मा अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग के दम पर दर्शकों को खूब हंसाते हैं और शो में शिरकत करने वाले सेलेब्स की जमकर चुटकी लेते हैं। लेकिन इस बार द कपिल शर्मा शो में कुछ ऐसा होता है कि कपिल शर्मा की बोलती बंद हो जाती है।
दरअसल कपिल के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, आलिया भट्ट के साथ शिरकत करते हैं। इस दौरान कपिल शाहरुख खान से पूछते हैं कि, ‘शाहरुख भाई वैसे तो आपको रोमांस का किंग कहा जाता है आप स्टंट भी काफी करते हैं लेकिन वो कौन सी चीज है जिससे आपको बहुत ज्यादा डर लगता है?’ कपिल का सवाल सुन शाहरुख कहते हैं कि, ‘मैं तुम्हें एकदम सच बताता हूं मुझे ऐसी-ऐसी चीजों से डर लगता है जिसपर कोई यकीन नही करेगा। मुझे स्विंग वाले झूले से बहुत ज्यादा डर लगता है।’
शाहरुख आगे कहते हैं, ‘देवदास फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में मुझे झूले पर शूट करना था। उस दौरान मुझे इतना ज्यादा डर लगा कि मैंने अपने साथी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का हाथ जोर से पकड़ लिया था। वो भी हैरान थी मुझे देखकर। लेकिन सच कहूं तो मुझे झूले के बारे में सोचकर अब भी डर लगता है।’ वहीं शो के दौरान कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम किंग खान के साथ जमकर मस्ती करती है। शो के दौरान शाहरुख खान और भी कई दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं जिसे सुनकर सभी दर्शक काफी खुश होते हैं और जोर-जोर से हंसते हैं।
बता दें कि फिलहाल कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते द कपिल शर्मा शो की शूटिंग रोक दी गई है। इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। फिलहाल भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। गौरतलब है कि भारत में 6 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं वहीं 199 लोगों की मौत हो चुकी है।