The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीज़न लेकर आ रहे हैं। शो के पहले मेहमान अक्षय कुमार होंगे। अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम (Bell Bottom) को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो पर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें अक्षय कुमार के लुक और एक्टिंग की खूब तारीफ की गई। कपिल शर्मा ने भी ट्विटर पर ट्रेलर की तारीफ की जिसके बाद अक्षय ट्विटर पर ही कॉमेडी किंग की क्लास लेने लगे।

दरअसल कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा था, ‘अक्षय पाजी, ट्रेलर खूबसूरत है। बेलबॉटम की पूरी टीम को शुभकामनाएं और बधाइयां।’

उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘जैसे पता चला, शो पर आ रहा हूं, बेस्ट विशेज भेजी, उसके पहले नहीं। मिलकर तेरी खबर लेता हूं।’ अक्षय कुमार इससे पहले अपनी फिल्म लक्ष्मी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पर आए थे।

 

 

शो के नए सीज़न की बात करें तो हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ था जिसमें कपिल शर्मा के साथ कीकू शारदा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लाहिड़ी जैसे कॉमेडियंस दिखे। शो की जज अर्चना पूरन सिंह भी प्रोमो में दिखाई दीं। लेकिन  पिछले कई सीजन से शो का हिस्सा बनती आ रहीं सुमोना चक्रवर्ती शो से गायब दिखीं।

सुमोना ने शो में नहीं लिए जाने पर एक इंटरव्यू में कहा कि पिछला समय कोविड के कारण इंडस्ट्री के लिए काफी खराब रहा है। टीवी शोज को स्पॉन्सर्स नहीं मिल रहे, पैसे नहीं है तो उनके साथ ये कोई अलग बात नहीं हुई।

 

हालांकि जब शो का प्रोमो आया था तब सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक किताब को कोट करते हुए लिखा था, ‘यदि आप किसी चीज को उचित मौका नहीं देते हैं तो आपको कभी पता नहीं चलेगा कि वो आपके लिए कुछ है भी या नहीं। फिर चाहे वो कोई रिश्ता हो, या कोई काम या शहर या कोई नया अनुभव।’