The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हूमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर भी पहुंचे, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं एक तस्वीर में अक्षय कुमार कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा के पैर छूते हुए नजर आए। इस फोटो को कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार संग इस तस्वीर को साझा करते हुए चुटकी ली और लिखा, “सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘बेल बॉटम’ के लिए आशीर्वाद लेते हुए।” कपिल शर्मा द्वारा साझा की गई इस फोटो को अब तक 9 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

कपिल शर्मा के इस मजाक पर अक्षय कुमार ने भी जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया। फोटो पर कमेंट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, “और आशीर्वाद के बाद श्री अक्षय कुमार श्री कपिल शर्मा का दिमाग उनके घुटने में ढूंढते हुए।” खिलाड़ी कुमार के अलावा कई सोशल मीडिया यूजर ने भी कपिल शर्मा की तस्वीरों पर जमकर कमेंट किये।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)


आकिब नाम के यूजर ने कपिल शर्मा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “अब चार बजे शूटिंग शेड्यूल करवाएंगे अक्षय सर, देख लेना आप।” मोना नाम की यूजर ने लिखा, “भैया पैर समेट लो, वो अक्षय कुमार हैं। फिर बाद में बोलना मत कि बताया नहीं।”

सैम नाम के यूजर ने कपिल शर्मा की पोस्ट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “अक्षय सर जब देखेंगे ना, तब वो बताएंगे कि कौन आशीर्वाद ले रहा है और कौन दे रहा है।” एक यूजर ने लिखा, “इस फोटो ने एक्साइटमेंट का स्तर ही बढ़ा दिया है, अब नहीं होगा इंतजार। मजा बहुत आने वाला है।”

बता दें कि कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में बंद कर दिया गया था। लेकिन अब कार्यक्रम दोबारा शुरू होने वाला है और इसके पहले एपिसोड का प्रीमियर 15 अगस्त को होगा।