TED Talks India Nayi Baat: स्टार प्लस (Star Plus) पर एक बार फिर से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) टेड टॉक्स (TED Talks India Nayi Baat) लेकर आ रहे हैं। स्टार इंडिया नेटवर्क में वापसी कर रहा TED Talks India Nayi Baat को किंग खान दूसरी बार होस्ट करते नजर आएंगे। इस शो में देश के कोने कोने से ऐसे लोगों को मंच उपलब्ध कराया जाएगा जो अपने सामान्य जीवन में कुछ अलग और हट कर काम कर रहे हैं। अपने लिए भी और दूसरों के लिए भी। हर रोज एक नए ‘हीरो’ को टेड टॉक्स के मंच पर बातचीत करते देखा जाएगा जो कि देश के करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बनके सामने आएंगे।
वीकेंड्स पर इस शो को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, बांग्ला और तेलुगू भाषाओं में ऑनएअर किया जाएगा। ये शो कहां और कैसे देखा जा सकता है अब इस बारे में बताते हैं। शाहरुख द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो TED Talks India Nayi Baat को स्टार प्लस, Nat Geo, हॉटस्टार (HotStar) और स्टार वर्ल्ड (Star World) पर देखा जा सकता है। ये शो 2 नवंबर से ऑनएयर होगा। बताते चलें शाहरुख के जन्मदिन के अवसर पर ही इस शो की ग्रैंड ओपनिंग रखी गई है। 2 नवंबर को शाहरुख खान का 53 वां जन्मदिन है।

शाहरुख खान कहते हैं- ‘इस शो से जुड़े सभी लोगों में मैंने गजब का पैशन देखा है। बेहद प्रभावशाली आइडिया और नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाने का जज्बा यहां दिखाई देता है।यहां वो लोग आते हैं जो एक मंच पर खड़े होकर करोड़ों लोगों को नई दिशा देते हैं। टेड टॉक्स हमारे देश का एक आइना है। ये आइना हमें हमारी सच्चाई से रू-ब-रू कराता है। ये हमें हमारे फ्यूटर पर फोकस करने के लिए प्रेरित करता है। यहां हमारे पास 13 साल की एक साइंटेस्ट है। जिसने गजब का इनोवेशन किया है। तो दूसरी तरफ बुंदेलखंड की एक ऐसी महिला हैं जो हजारों महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं।’
संजय गुप्ता (कंट्री मैनेजर, स्टार और डिजनी इंडिया) कहते हैं- ‘शो टेड टॉक्स इंडिया नई बात के माध्यम से हमारा गोल है कि हम उन लोगों के हार्डवर्क को सेलिब्रेट और सपोर्ट करें जो समाज को नई राह-दिशा दिखा रहे हैं। मैं मानता हूं कि एक देश तभी आगे बढ़ता है जब वहां के लोगों के आइडिया और लोगों की अहमियत होती है। हमें आशा है कि इस शो में बोलने वाले स्पीकर्स देश के यूथ को एक अच्छी राह दिखाने में सफल होंगे। साथ ही समाज में अच्छे के लिए बदलाव लाएंगे।’

