Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है। जेठालाल और तकलीफों का चोली दामन का साथ है, ऐसे में टप्पू के पापा की मुसीबतें उस वक्त और बढ़ जाएंगी जब शो में एन्ट्री होगी उनके साले सुंदरलाल की। तारक मेहता के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि सुंदरलाल, जेठालाल से मिलने के लिए मुंबई आता है।
सुंदरलाल मुंबई तो आता है लेकिन इस बार वो गोकुलधाम सोसाइटी में जाने के बजाए फोन करके जेठालाल को इस बारे में सूचित करता है। सुंदरलाल, जेठालाल से फोन पर कहता है कि वो मुंबई आ गया है और उससे बाहर कहीं मिलना चाहता है। सुंदरलाल की बातें सुनकर जेठालाल परेशान हो जाता है और उसे हमेशा की तरह इस बात की चिंता सताने लगती है कि हो न हो सुंदर को फिर से किसी ऐसे व्यक्ति से परेशानी हो गई होगी, जिसके उसे पैसे देने होंगे।

जेठालाल फोन पर सुंदर से इस बारे में जिक्र भी करता है। जिसपर जवाब देते हुए सुंदरलाल कहता है कि वह किसी गंभीर मुद्दे पर बात करना चाहता है। सुंदरलाल कहता है कि अगर बात पैसे की हो होती तो फिर वो अहमदाबाद से यात्रा करके मुंबई उससे मिलने के लिए नहीं आता। इसके बाद सुंदरलाल, जेठालाल से बाहर अकेले में मिलने के लिए कहता है। सुंदरलाल, जेठालाल से कहता है कि वो अकेले उससे मिलने आए और इस बात का जिक्र किसी से भी न करे।
अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आखिर सुंदरलाल जेठालाल को क्या बताने जा रहा है? क्या यह वास्तव में कोई गंभीर बात है या फिर हर बार की तरह यह भी उसकी शरारतों में से एक है? बेशक सुंदरलाल की बातों से शक पैदा होता है लेकिन इन सब के बीच दर्शकों के लिए भरपूर सरप्राइज है।
बता दें कि तारक मेहता…की कहानी फिलहाल जेठालाल के सपने के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है। दरअसल जेठालाल अपने सपनों से काफी परेशान है जिसके चलते वो मनोचिकित्सक से भी सलाह ले चुका है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि कहीं सुंदरलाल की एन्ट्री भी जेठालाल के सपनों का ही एक हिस्सा न हो।

