Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो में तारक मेहता की पत्नी अंजली मेहता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नेहा मेहता ने शो से खुद को अलग कर लिया है। उनकी जगह एक्ट्रेस सुनैना फौजदार को शो में शामिल किया गया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनने पर सुनैना फौजदार ने खुशी जताई है और तारक मेहता… की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।
सुनैना फौजदार ने कहा, ‘मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं एक ऐसे टीवी शो का हिस्सा बनने जा रही हूं जिसे न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर बहुत पसंद किया जाता है। मैं इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। अंजलि मेहता का किरदार निभाने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं नीला फिल्म प्रोडक्शन, खासतौर से असित जी की शुक्रगुजार हूं। तारक मेहता की पत्नी का किरदार शो का अभिन्न अंग है जैसा कि हर दूसरा किरदार है।’
सुनैना फौजदार ने आगे कहा, ‘अंजलि मेहता के किरदार में फिट होना मेरे लिए निश्चित रूप से एक चुनौती है क्योंकि यह किरदार 12 साल से अधिक समय तक सफल और लोकप्रिय रहा है। मैं किरदार के सार को बनाए रखने का प्रयास करूंगी, क्योंकि यह किरदार एक प्यार करने वाली पत्नी का है, जो अपने पति तारक मेहता के स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक है।’ बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नेहा मेहता ने मेकर्स को शो छोड़ने का अपना फैसला पहले ही बता दिया था। शो में नेहा मेहता अभिनेता शैलेश लोढा की पत्नी अंजली का किरदार निभाती थीं। मेकर्स की तरफ से नेहा मेहता को मनाने की काफी कोशिश की गई थी लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला और शो को अलविदा कह दिया।
बलविंदर सिंह सूरी नजर आएंगे सोढ़ी के किरदार में: गुरुचरण सिंह द्वारा निभाए जा रहे मिस्टर सोढ़ी के किरदार में अब एक्टर बलविंदर सिंह सूरी नजर आएंगे। शो में अपने किरदार को लेकर बलविंदर सिंह सूरी ने कहा, ‘शो में सोढ़ी का किरदार काफी मजाकिया है। वह अपने पत्नी और बेटे से बहुत प्यार करता है, और एक ऐसा दोस्त है जिसपर उसके पड़ोसी किसी भी चीज के लिए भरोसा कर सकते हैं।
बलविंदर सिंह सूरी ने आगे कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह किरदार एक सरदार जी का है। एक पंजाबी होने के नाते मुझे निश्चित रूप से इस किरदार को निभाने में सहजता मिलेगी। मैं किरदार के चरित्र, शैली और लक्षणों को बारीकियों और आसानी से समझने के लिए पूरी टीम का समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं एक प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनने के लिए और मुझे यह शानदार अवसर देने के लिए असित भाई का आभारी हूं।’

