Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के बीच काफी चर्चा में है। शो के फेमस किरदार ‘दयाबेन’ की वापसी के न चलते दर्शक निराश हैं। जहां एक ओर ‘दयाबेन’ और ‘सोनू’ शो छोड़ रहीं हैं तो वहीं अब जेठालाल के खिलाफ भी साजिश हो रही है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाता है कि जेठालाल बाकी कलाकारों के साथ गड़ा इक्लेट्रॉनिक्स पहुंचता है। दुकान पहुंचते ही उसे एक बड़ा झटका लगता है क्योंकि बाजार में बहुत की सस्ते दामों पर नया मोबाइल आया है। सेठ को खुश करने के लिए नट्टू काका और बाघा फौरन उस मोबाइल का बहुत बड़ा ऑर्डर कंपनी को दे देते हैं। हालांकि जब इस बात की जानकारी जेठालाल को होती है तो वह नाराज हो जाता है। जेठालाल कहता है कि बिना जांच किये उन्होंने इतना बड़ा ऑर्डर कैसे दिया? इतने सारे मोबाइल को वह कैसे बेच पाएगा? लेकिन तभी जेठालाल के पास एक नेता जी का फोन आता है कि वह गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स को बहुत सारे मोबाइल का ऑर्डर दे रहे हैं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इस बात से जेठालाल बेहद खुश है। पहली बार नट्टू काका के बिजनेस आइडिया के कारण उसका नुकसान नहीं हो रहा है। इस का जिक्र जेठालाल बाबू जी से भी करता है। साजिश से अंजान जेठालाल फोन के ऑर्डर से बेहद खुश है। दरअसल जेठालाल की परेशानियों का सिलसिला शुरू होने वाला है। नेता जी सेवक लाल कौन हैं? आखिर क्यों उन्हें इतने सारे मोबाइल फोन चाहिए? क्या जेठालाल के खिलाफ हो रही साजिश? इन तमाम सवालों के जवाब को जानने के लिए आपको ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो देखना होगा।
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों ‘दयाबेन’ यानि दिशा वकानी को रिप्लेस करने की खबरों के कारण सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में जल्द ही नई दयाबेन नजर आएंगी। नई दयाबेन के लिए मेकर्स ने भी खोज जारी कर दी है। इसके अलावा ‘सोनू’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस निधि भानूशाली भी पढ़ाई पर फोकस करने के कारण शो को अलविदा कह रही हैं।