शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स’ तो आपने देखी ही होगी। ये होम एप्लायंसेज शॉप ऑफ स्क्रीन भी काफी फेमस है। जी हां, इस शो में दिखाई जाने वाली जेठालाल की इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान पिछले 12 सालों से चल रही है। ये शॉप जेठा की शॉप बनी कैसे इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। आइए जानते हैं कि आखिर जेठालाल की ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक’ शॉप के असल मालिक हैं कौन? और शो की शूटिंग के लिए अपनी दुकान देने के पीछे का कारण क्या है?
ऐसे बने जेठालाल दुकान के मालिक! ये एक असल इलेक्ट्रॉनिक शॉप है जो कि मुंबई के खार में स्थित है। दुकान में एक भी प्रॉप नहीं है बल्कि हर एक सामान असली है। 12 साल पहले TMKOC की टीम की नजर इस शॉप पर पड़ी थी। इस शॉप के असली मालिक शेखर गड़ियार हैं, उनसे शो मेकर्स ने एक दिन के लिए ये शॉप शूटिंग करने के लिए मांगी थी। एक दिन के लिए मांगी गई दुकान आज भी शो के कई एपिसोड्स में दिखाई जा रही है। इस शॉप को शो तारक मेहता का हिस्सा बने अब 12 साल बीच चुके हैं। ऐसे में इस दुकान के मालिक ने अपनी शॉप का नाम भी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स ही रख दिया है।
दुकानदार को था बस एक बात का डर
गरिमास गुड लाइफ नाम के यू-ट्यूब से एक्ट्रेस गरिमा शो TMKOC तारक मेहता की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के पीछे की कहानी बयां करती हैं। इस शो में खुद एक्ट्रेस गरिमा काम कर चुकी हैं। बल्कि शो के एक ऐसे एपिसोड में वह नजर आ चुकी हैं जिसमें इस दुकान के अंदर शूट किया गया था। गरिमा के वीडियो में दुकान के ओनर बताते हैं- मुझे शॉप में चोरी का कभी भी डर नहीं रहा लेकिन एक चीज का डर था कि अर जरा सा स्क्रैच आ जाएगा तो लोग मुझसे सामना नहीं खरीदेंगे। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। हमेशा स्मूथ ही चलता रहा। एक दिन के शूट के लिए वह लोग आए थे आज बारह साल बीत गए। आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि अरे 12 साल बीत गए?
TMKOC से चमकी किस्मत, मिल रहे कस्टमर्स
गरिमा आगे वीडियो में बताती हैं कि जेठालाल की दुकान का सीन तो असल में यही होता है लेकिन जो जेठालाल का गोदाम है वह असल में इस शॉप का नहीं है। वह फिल्म सिटी का एक सेट है। गरिमा आगे बताती हैं कि शूटिंग ऐसे ही की जाती है एक एपिसोड का कुछ सीन इधर तो कुछ सीन उधर शूट होता है और फिर इन चंक्स को आपस में जोड़ दिया जाता है, जिसे देख कर अंदाजा भी नहीं लग सकता कि वह दो अलग अलग जगह हैं।
ओनर बताते हैं कि कस्टमर बहुत समझदार हैं, चालू शूटिंग के बाद भी कई लोग यहां शॉपिंग करने आते हैं, तो वह कहते हैं कि हम बाद में आते हैं, और फिर यहीं से सामान लेना पसंद करते हैं।
