‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के गोकुलधाम सोसाइटी में टप्पू सेना कुछ ना कुछ हुड़दंग मचाती रहती है। शो के किरदारों में ना सिर्फ बड़े बल्कि टप्पू सेना में अलग अलग किरदारों में नजर आने वाले बाल कलाकार भी लोगों का कम एंटरटेन नहीं करते हैं। हालांकि इन बाल कलाकारों में कई लोग अब बड़े हो चुके हैं। इन्हीं में से हैं टप्पू यानी भव्य गांधी और गोगी यानी समय शाह।
बहुत कम लोगों को ये जानकारी होगी कि टप्पू सेना के ये दो सिपाही यानी गोगी और टप्पू का एक दूसरे से खास लगाव है। बता दें समय शाह और भव्य गांधी मौसेरे भाई हैं। समय शाह भव्य गांधी के मौसी के बेटे हैं। दोनोंं की बॉन्डिंग ना सिर्फ सेट पर बल्कि रीयल लाइफ में भी दोनों की दोस्ती है। गोगी यानी समय शाह तारक मेहता….शो से काफी पहले से जुड़े हुए हैं। जब उन्होंने इस शो में डेब्यू किया था वो काफी छोटे थे। लेकिन उनका लुक काफी बदल चुका है। समय शाह ने करियर के शुरुआती दिनों में काफी कठिन समय भी देखा। शुरुआती दिनों में गोगी जमीन पर ही सोते थे। लेकिन आज करोड़ों के घर में रहते हैं।
समय शाह ने महज 19 साल में ही वह सबकुछ हासिल कर लिया जिसे पूरा करने के लिए स्ट्रगलर्स को काफी वक्त लग जाता है। समय शाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआती दिनों में मुंबई में जब जमीन पर सोकर रातें गुजारनी पड़ती थी तो नींद नहीं आती थी। कई बार ऐसा भी होता था कि पूरी रात करवटें बदलने में ही कट जाती थी। लेकिन इसी हालात में उन्हें हर सुबह काम की तलाश में निकलना पड़ता था।
करोड़ों के घर में रहते हैं गोगीः गोगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह हमेशा अपने वार्डरोब के साथ एक बड़ा घर होने का सपना देखते थे। समय शाह ने का सपना तब पूरा हुआ जब साल 2017 में उन्होंने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा। कभी जमीन पर सोने वाले समय शाह के पास आज सबकुछ है। महज 19 साल की उम्र में समय शाह ने नेम-फेम और पैसा सब कुछ हासिल कर लिया है। रिपोर्ट की मानें तो समय शाह करीब 1.48 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं। बात करें उनकी फीस की तो वे आज एक एपिसोड के लिए 8 हजार रुपये चार्ज करते हैं।