Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अय्यर का किरदार निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। तनुज ने अपने शानदार अभिनय के दम पर लाखों फैंस बनाए हैं। अय्यर के किरदार में तनुज जितने ज्यादा सख्त नजर आते हैं असल जिंदगी में वह उसके बिल्कुल विपरीत हैं।

तनुज काफी ज्यादा इमोशनल व्यक्ति हैं और इसकी झलक एक इंटरव्यू के दौरान देखने को मिलती है। इंटरव्यू के दौरान तनुज काफी ज्यादा भावुक हो जाते हैं और एक सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि, ‘रील और रियल लाइफ में काफी ज्यादा अंतर होता है। जब मैं कभी बाहर जाता हूं तो लोग मुझसे यही पूछते हैं कि बबीता जी कैसी हैं। कोई मुझसे यह नहीं पूछता कि अय्यर भाई आप कैसे हैं।’

तनुज आगे कहते हैं कि दुनिया के लिए पोपटलाल की शादी नहीं हुई है लेकिन रियल लाइफ में मेरी शादी नहीं हुई है। तनुज कहते हैं, ‘मेरे विचार से खूबसूरती जैसी कोई चीज नहीं होती है। खूबसूरत होता है इंसान का मन उसके विचार। इंसान अपने मन के जरिए कितने लोगों से जुड़ पाता है ये बात ज्यादा माइने रखती है। हमें जिंदगी का सफर साथ मिलकर अदा करना है तो उसके लिए हमारे स्वभाव और मन का तालमेल होना बेहद जरूरी है।’ Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अपने किरदार के लिए ‘चंपकलाल’ को देनी पड़ी थी बड़ी कुर्बानी, शेयर किया दिलचस्प किस्सा

बता दें कि एक वेब पोर्टल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक तनुज महाशब्दे को बचपन में उनके रंग के कारण यमराज का रोल करने को मिलता था। रंग के कारण उन्हें कोई और किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता था। लेकिन फिर भी तनुज ने हार नहीं मानी और ना ही कभी उनका कॉन्फिडेंस कम हुआ।

इसी उम्मीद और हिम्मत के कारण वह मुंबई भी गए। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अय्यर का रोल मिलने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए।