Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिशा वकानी को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है कि शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्ट्रेस दया बेन बनकर कब वापसी करेंगी। इसके बाद खबरें आईं कि दिशा इस शो से क्विट कर सकती हैं। लेकिन शो में दिशा की वापसी को लेकर फैन्स के मन में हमेशा एक उम्मीद की किरण बरकरार ही है। ऐसे में अभी भी आशा जताई जा रही है कि दिशा शो में वापसी जरूर करेंगी। हाल ही में दिशा वकानी ने अपने फैन्स को उनसे कोई भी सवाल करने का मौका दिया।
दरअसल, दिशा वकानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से फैन्स को कहा कि वह कोई भी सवाल उनसे पूछ सकते हैं लेकिन वह शो में उनकी वापसी को लेकर कुछ न पूछें। ऐसे में दिशा वकानी अपने फैन्स के कई सारे सवालों के जवाब देती नजर आईं। दिशा ने कहा फैन्स को सवाल पूछने के साथ ही कहा कि ‘आप यहां अपने सवाल रख सकते हैं, लेकिन प्लीज शो पर वापसी को लेकर कुछ न पूछें , मैं इस बारे में सुनसुन कर थक चुकी हूं।’ देखें दिशा का पोस्ट:-
इसके बाद दिशा वकानी के फैन्स ने एक के बाद एक उनसे सवाल करने शुरू कर दिए। दिशा ने भी उन सवालों के सही-सही जवाब दिए। इस बीच दिशा को फैन्स मैसेज देते भी नजर आए कि शो ‘तारक मेहता’ उनके बगैर सूना है, फैन्स कहते दिखे कि ये शो उनके बगैर अधूरा है। तो वहीं दिशा ने भी इस फैन को जवाब देते हुए लिखा- ‘हनी तुम कितने स्वीट हो।’
किसी ने दिशा से सवाल किया कि क्या तुम मैरेड हो? ऐसे में दिशा दिशा ने भी जवाब दिया ‘जी हां’।
दिशा को एक फैन कहता नजर आया ए मां माता जी वाला डायलॉग बहुत फनी है। तो वहीं दिशा ने भी इसे अपना फेवरेट डायलॉग बताया।
दिशा से इस बीच ये सवाल भी एक फैन ने पूछा कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हॉलीवुड में कौन हैं? ऐसे में दिशा ने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया।
एक फैन पूछता नजर आया कि शादी के बाद लाइफ कितनी बदल जाती है? ऐसे में दिशा कहती दिखीं- और खूबसूरत हो जाती हैं।