Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो के हर एक किरदार के बीच ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन काफी अच्छी बॉडिंग देखने को मिलती है। शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने अपने शानदार अभिनय के दम पर लाखों फैंस बनाए हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जहां जेठालाल और अय्यर के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिलती है वहीं असल जिंदगी में दोनों ही कलाकारों के बीच काफी गहरी दोस्ती है। एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए तनुज ने कहा, ‘मैंने तो अपने किरदार के माध्यम से दुनिया को यह बताने की कोशिश की है कि हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’

तनुज अपनी बात खत्म करते कि इससे पहले ही जेठालाल बीच में बोल पड़ते हैं कि अय्यर भाई आप ऐसी छोटी बात तो बिल्कुल भी करो मत, आजकल के समाज में कुछ भी ऐसा नहीं है। इस दौरान जेठालाल काफी ज्यादा इमोशनल नजर आते हैं। वहीं पोपटलाल अय्यर से कहता है कि आप अपने आपको क्यों ऐसा समझते हैं कि आप श्याम वर्ण के हैं? भिड़े अय्यर को समझाते हुए कहता है कि वो सब जमाना चला गया अब ऐसा कुछ नहीं होता यह सब पुराने जमाने में होता था, हम सब भारतीय हैं।

 

View this post on Instagram

 

Follow : @tan_mahashabde / iyyer . @aapla_vasmath @aapla_vasmath @aapla_vasmath . #tmkoc #meme #sad #iyyer #jethalal

A post shared by meme | comedy | trolling (@aapla_vasmath) on

बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान तनुज ने बताया था कि उन्हें बचपन में उनके रंग के कारण यमराज का रोल करने को मिलता था। रंग के कारण उन्हें कोई और किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता था। लेकिन फिर भी तनुज ने हार नहीं मानी और ना ही कभी उनका कॉन्फिडेंस कम हुआ। इसी उम्मीद और हिम्मत के कारण वह मुंबई भी गए। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अय्यर का रोल मिलने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए।