Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता की पत्नी अंजली मेहता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नेहा मेहता ने शो से खुद को अलग कर लिया है। उनकी जगह एक्ट्रेस सुनैना फौजदार को शो में शामिल किया गया है। ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘लाल इश्क’, ‘बेलन वाली बहु’ जैसे सुपरहिट शोज का हिस्सा रह चुकीं सुनैना फौजदार ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनने पर खुशी जताई है।

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू के दौरान सुनैना ने कहा, ‘अंजलि के किरदार को निभाने को लेकर मैं एक अलग किस्म का प्रेशर और जिम्मेदारी अनुभव कर रही हूं। नेहा मेहता पिछले 12 सालों से इस शो से जुडी थीं जाहिर है लोगों के बीच उनकी एक छवि बनी हुई है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और मुझे यह बात अच्छे से पता है कि लोग मेरी उनसे तुलना भी करेंगे। मैंने सिर्फ अपना बेस्ट देने का सोचा है। मैं जनता से रिक्वेस्ट करुंगी कि वे मुझे मौका दें ताकि मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतर सकूं। जनता की जो राय होगी उसे मैं सर झुकाकर मान लुंगी। मैं ताली के साथ गाली खाने के लिए भी तैयार हूं।’

सेट पर काफी नर्वस थीं सुनैना फौजदार: सुनैना फौजदार ने सेट पर अपने पहले दिन का अनुभव शेयर करते हुए कहा, ‘सेट पर पहला दिन काफी नर्वस भरा था। आसपास के सभी एक्टर्स मुझसे काफी सीनियर हैं तो थोड़ी बहुत घबराहट थी। मेरा पहला सीन शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी जी के साथ था। उन्होंने मुझे काफी कम्फर्टेबल किया। ये मेरे लिए बहुत ही पॉजिटिव साइन था। पहले सीन के बाद मेरी घबराहट थोड़ी कम हो गई।’

कई राउंड्स में सफल होने के बाद मिला अंजलि का किरदार: सुनैना फौजदार ने कहा, ‘मैंने इस किरदार के लिए तकरीबन 4 ऑडिशन दिए, कई तरह के लुक टेस्ट दिए, कुछ मीटिंग्स हुई, तब जाकर मेरा शो में अंजलि मेहता के किरदार के लिए सिलेक्शन हुआ। शुरूआती दौर में मुझे पता नहीं था कि मैं अंजलि मेहता के किरदार के लिए ऑडिशन दे रही हूं। कई राउंड्स में सफल होने के बाद, असित सर ने बताया कि मैं अंजलि मेहता के किरदार के लिए फाइनल हो गई हूं। अंजलि मेहता का किरदार निभाने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं नीला फिल्म प्रोडक्शन, खासतौर से असित जी की शुक्रगुजार हूं।’