Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, 4th September Latest Preview: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेटालाल की दुनिया में तहलका मचने वाला है। जेठालाल ने बताया है कि उसकी मुलाकात अब पीएम मोदी से होने वाली है। दरअसल, शो में गोकुधाम सोसाइटी के सभी सदस्य जैसे आत्माराम तुकाराम भिड़े, सोड़ी, अइय्यर और तारक मेहता सोडा पीने दुकान में आते हैं। अचानक से सामने से जेठालाल आ रहा होता है। आज के शो में दिखाया जाएगा कि जब जेठालाल अपनी मंडली के बीच जाकर बैठेगा तो वह बताएगा कि वह दिल्ली जा रहा है। तभी अइय्यर जेठा का मजाक उड़ाने लगेगा।

अंदर ही अंदर फिर से जेठालाल कुड़ता दिखाई देगा। जेठा कहेगा- ‘मैं अभी आने  वाला नहीं था लेकिन सोचा कि एक बार मिल लेता हूं फिर घर जाके सो जाऊंगा। क्योंकि कल दिल्ली जाना है।’ इसपर सब सवाल करेंगे कि दिल्ली क्यों? तो अइय्यर जेठा का मजाक उड़ाते हुए कहेगा कि वह दिल्ली मिनिस्टर बनने जा रहा है। जेठालाल बोलता है- ‘करलो मस्ती अइय्यर भाई…। जितनी मस्ती करनी हैआज की रात करलो। क्योंकि कल से सब बदलने वाला है।’

सब जेठा से पूछने लगते हैं कि कल क्या होने वाला है। इसपर जेठा बहुत पूछने पर बताता है कि ‘कल जब धमाका होगा तो पता चलेगा कि जेठालाल चंपकलालगढ़ क्या चीज है। कल मैं हमारे देश की राजधानी दिल्ली जा रहा हूं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से।’ ये सुनते ही सोसाइटी के लोग चौंक जाते हैं और जेठा की वाहवाह हो जाती है।

दरअसल, अइय्यर को चुप कराने के लिए जेठा एक झूठ बोलता है जिसपर सब यकीन भी कर लेते हैं।ऐसे में सबके रंग उड़ जाते हैं और सब कहते हैं वाह जेठालाल वाह। तो वहीं अइय्यर भी हैरान रह जाता है।

जेठालाल बोलता है- ‘अभी करो मस्ती अब उड़ाओ मेरा मजाक।’ अइय्यर कहता है- ‘ये सब कब हुआ जेठा लाल। जब मैं सड़क पर निकल रहा था उसे आधा घंटा पहले।’ तभी तारक मेहता कहते हैं कि वह सब तो ठीक है लेकिन तुमने अपने प्रिय मित्र को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया। इसके बाद जेठालाल सब सच बताता है।

(और Entertainment News पढ़ें)