The Kapil Sharma Show: सोनम कपूर की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ सिनेमाघरों में 20 सितंबर को दस्तक देने जा रही है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान भी हैं। जोया सोलंकी के नॉवेल पर आधरित ‘द जोया फैक्टर’ की रिलीज डेट नजदीक होने के चलते सोनम और सलमान इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में फिल्म के दोनों सितारों ने कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में शिरकत की। इस दौरान सोनम ने बताया कि वह पिता अनिल कपूर की फिल्मों को देखकर डर जाती थीं और खूब रोती थीं।
सोनम ने कहा, ”मैं जब छोटी थी तो पापा (अनिल कपूर) कभी भी अपनी फिल्मों के सेट पर नहीं लेकर जाते थे। इसके पीछे की वजह यह थी कि उन्हें पता नहीं था कि फिल्मों की शूटिंग किस तरह से की जाती है। जब मैं पापा को फिल्मों में मार खाते देखती थी तो डर जाती थी। मैं खूब रोया करती थी और कहती थी यह मेरे पापा को क्यों मार रहे हैं?”
इतना ही नहीं सोनम में शो में अपने वजट घटाने की जर्नी को भी शेयर किया। सोनम ने बताया कि वह जब बोर्डिंग स्कूल में थीं तब वह जंक फूड की बहुत शौकीन थीं। उस दौरान वह काफी गोल-मटोल हुआ करती थीं। सोनम ने कहा, ”जब मैं स्कूल से घर आती थी तो मुझे घर के बना खाना अच्छा लगता था। एक बार तो मैंने 40 समोसे खाए थे।” हालांकि यह मिनी कॉकटेल समोसे थे। सोनम की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह हैरान रह जाते हैं।
करियर की बात करें तो सोनम कपूर को आखिरी बार ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में देखा गया था। इस फिल्म में अनिल कपूर उनके पिता बने थे। फिल्म में राजकुमार राव भी लीड भूमिका में थे। हालांकि बड़े सितारों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी।
