केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हाल ही में गुरूग्राम पहुंची। वे करीब 35 साल बाद गुरूग्राम की उन पुरानी गलियों में पहुंचीं, जहां एक समय पर उन्होंने अपने जीवन का काफी हिस्सा बिताया था। दरअसल हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने पुराने शहर की गलियों में अपने पुराने पड़ोसियों के साथ समय बिताते हुए नज़र आईं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया – होम
HOME pic.twitter.com/C90qW4TO3F
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 14, 2018
स्मृति ईरानी आज से 35 साल पहले गुड़गांव की इन गलियों में ही रहा करती थीं। साढ़े तीन दशक बाद जब स्मृति अपने क्षेत्र में पहुंचती हैं तो यहां के हालातों को देख वे इमोशनल हो जाती हैं। स्मृति ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया और उन्होंने कहा कि होम से मुंबई तक समय बदला, घर भी बदले। मगर रिश्ते और यादें आज भी कायम हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने टीवी सीरियल्स की शुरुआत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी, जिसमें वह तुलसी वीरानी के किरदार में नजर आई थीं। इस सीरियल की एकता कपूर थीं।
For sure @ektaravikapoor Rewinding time and walking down memory lane- quite literally. HOME se Mumbai tak samay badla, ghar bhi badle. But relationships and memories have stayed strong. https://t.co/TAJZChnJII
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 14, 2018
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी का यह वीडियो एक वेब सीरीज के प्रमोशन का हिस्सा है। मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर एक नई वेब सीरीज “होम” ला रही हैं। इसी वेब सीरीज के प्रमोशन के चलते स्मृति ईरानी ने अपनी पुराने घर की यादों को शेयर किया है। गौरतलब है कि यह नई वेब सीरीज अल्ट बालाजी डिजिटल एप पर 21 सितंबर से रिलीज होगा। होम को हबीब फैज़ल डायरेक्ट कर रहे हैं। इस शो में एक मिडिल-क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया जाएगा जिन्हें अपने घर को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये शो कैंपा कोला कंपाउंड केस से प्रभावित होगा। इस शो में अन्नू कपूर, सुप्रिया पिलगांवकर, अमोल पराशर और परिक्शित साहनी जैसे सितारे नज़र आएंगे।