Shri Krishna:‘अपना भी कोई होता’ और ‘हथियार’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर सुनील पांडे ने रामानंद सागर के सीरियल ‘श्री कृष्णा’ में वासुदेव की भूमिका निभाई थी। लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर सुनील पांडे को ऑडीशन के दौरान वासुदेव की जगह रावण की स्क्रिप्ट दी गई थी। सुनील पांडे ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं।

आज तक को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि, ‘टीवी शो कृष्णा में वासुदेव के रोल के लिए जब मेरा स्क्रीन टेस्ट हुआ था तो मुझे रावण की स्क्रिप्ट दी गई थी। इस दौरान मेरी एक्टिंग स्किल्स जांचने के लिए मुझसे अलग-अलग लोगों जैसे महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी के अंदाज में रावण के डायलॉग बोलने के लिए कहा गया था। मैंने बिना घबराए परफॉर्मेंस दीं और  मेरी परफॉर्मेंस बेस्ट थी जिसके चलते मुझे इस रोल के लिए चुन लिया गया था।’

सुनील ने आगे बताते हुए कहा, ‘वासुदेव का किरदार करने के लिए मुझे ज्यादा प्रयास नहीं करना पड़ता था। ये किरदार बहुत आसानी से बिना किसी दिक्कत के हो जाता था। इसके अलावा सेट का माहौल भी काफी अच्छा होता था जहां सभी एक दूसरे के साथ मिलजुलकर काम करते थे। हमारे शो की सफलता के पीछे सभी कलाकारों की मेहनत और लगन है।’

बता दें कि अपना भी कोई होता (1984) और हथियार (2002) जैसी फिल्मों के अलावा सुनील पांडे टीवी सीरियल अलिफ लैला में भी नजर आ चुके हैं। साल 1960 में चंपारण बिहार में जन्मे सुनील पांडे ने अभिनय के अलावा बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के चलते, दूरदर्शन पर पहले रामायण, महाभारत का प्रसारण शुरू किया गया था। इन शोज ने काफी अच्छी टीआरपी बटोरी। जिसके बाद रामानंद सागर द्वारा निर्देशित श्री कृष्णा का प्रसारण भी शुरू किया जा चुका है।