कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच कई राज्यों में वैक्सीन की प्रक्रिया भी जारी है। हालांकि, वैक्सीन की कमी के कारण कई जगह लोगों का अभी तक टीकाकरण नहीं हो पाया है। इसी बीच फेक आईडी बनाकर लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने के भी मामले सामने आ रहे हैं। इस मामले में जहां पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा का नाम सामने आया था तो वहीं अब ‘भाभी जी घर पर हैं’ में ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभा चुकीं सौम्या टंडन का नाम सामने आया है। हालांकि, इस मामले को लेकर खुद एक्ट्रेस ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बारे में फैलाई गई ये खबरें पूरी तरह से झूठ हैं।

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक सौम्या टंडन पर यह आरोप था कि उन्होंने किसी स्वास्थ्यकर्मी की फेक आईडी बनवाकर ठाणे में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। वहीं, ठाणे नगर निगम का कहना है कि अब तक करीब 21 ऐसी फर्जी आईडी के बारे में उन्हें जानकारी मिली है, जिनका इस्तेमाल वैक्सीनेशन के लिए किया गया था।

इस मामले में खुद का नाम घसीटे जाने पर सौम्या टंडन भड़की हुई नजर आईं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट यह दावा कर रही हैं कि मैंने ठाणे में वैक्सीन की डोज लगवाई है। इसके साथ ही सौम्या टंडन ने बताया कि उन्हें वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगी जरूर है, लेकिन वह उन्होंने अपने घर के पास मौजूद एक सेंटर में लगवाई थी।


सौम्या टंडन ने ट्वीट में लिखा, “कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है कि मैंने अवैध तरीके से ठाणे में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, वह पूरी तरह से गलत है। मैंने अपना पहला जैब लिया जरूर है, लेकिन पूरी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने घर के पास स्थित एक सेंटर से लिया है। कृप्या असत्यापित रिपोर्ट और दावों पर विश्वास न करें।”

सौम्या टंडन के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहिद नाम के एक यूजर ने एक आईकार्ड का फोटो साझा किया, जिसपर एक्ट्रेस की फोटो लगी हुई थी। इस फोटो को साझा करते हुए शाहिद अंसारी ने कहा, “क्या यह है सही है या गलत?” इसपर सौम्या टंडन ने जवाब दिया, “फेक।”

वहीं, इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सौम्या टंडन ने मामले पर कहा, “कोई भी पास्पोर्ट साइज फोटो का प्रयोग कर ऐसी आईडी बना सकता है, क्योंकि इस तरह की तस्वीरें गूगल इमेज पर भी मौजूद रहती हैं। इस आईडी कार्ड पर किसी भी तरह की स्टैंप तक मौजूद नहीं है।” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगातार फेक आईडी से वैक्सीन लगवाने वालों के खिलाफ डॉक्टर विश्वनाथ केलकर कमेटी ने आईपीसी की धारा 34, 107, 110, 120 बी, 405, 408, 409, 415, 416, 420 और 463 के तहत केस दर्ज करने की सिफारिश की है।