Saif Ali Khan: रॉयल फैमिली से ताल्लुख रखने वाले सैफ अली खान अपने परिवार के साथ खास समय पटौदी पैलेस में बिताना पसंद करते हैं। पटौदी से सैफ अली खान की बेटे तैमूर और पत्नी करीना कपूर खान के साथ कई सारी तस्वीरें सामने आती हैं। हाल ही में सैफ अली खान ने खुलासा किया कि उन्हें बड़ी ही मुश्किल से पटौदी पैलेस वापस मिला है। सेक्रेड गेम्स 2 के स्टार सैफ अली खान ने बताया कि कैसे उन्होंने ढेर सारा पैसा देकर अपने पटौदी पैलेस को वापस पाया।
सैफ ने मिड-डे के एक इंटरव्यू में बताया- ‘जब मेरे पिता मंसूर अली खान पटौदी का निधन हुआ था, उस वक्त नीमरन होटल्स को वह रेंट पर दिया गया था। अमन और फ्रैंसिक उसे चलाते थे। बाद में फ्रैंसिंक चल बसा। उसने कहा था कि अगर तुम्हें पैलेस वापस चाहिए तो मुझे बताना। मैंने तब कहा कि हां मुझे वापस चाहिए।’
सैफ ने आगे बताया-‘इसके बाद एक कॉन्फ्रेंस हुई। उसमें उन्होंने इसबात को मान लिया और ओके कहा। साथ ही कहा कि आपको बहुत सारे पैसे भी देने होंगे।’ सैफ ने बताया- ‘इसके बाद फिल्मों की कमाई से पटौदी पैलेस वापस आया। यहां कल्चर है, हिस्ट्री है, खूबसूरत फोटोग्राफी है और हां यहां कुछ जमीन भी है। लेकिन ये अब विरासत नहीं है।’
अपनी बचपन की यादों को लेकर सैफ अली खान ने कहा- ‘मैं यहां जन्मा और मेरा पालन पोषण बॉम्बे में हुआ। मेरे पिता मेरी मां के साथ उनके फ्लैट में रहते थे। वह अपना क्रिकेट खेल चुके थे तब। उनकी लास्ट टेस्ट सीरीज तब थी जब मैं 4 या 5 साल का रहा होउंगा। मेरी मां ने कहा था कि वह अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ रहे थे। तब मेरी मां ने ही भोपाल और पटौदी पैलेस को देखा। इसके बाद हम दिल्ली आ गए।’
तैमूर का जन्मदिन हो या कोई खास ओकेजन, तब-तब पटौदी पैलेस दुल्हन की तरह सजता है। कुछ वक्त पहले पटौदी पैलेस से तैमूर करीना औऱ सैफ की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें वह घुरसवारी करते दिख रहे थे। तैमूर भी अपने पिता के साथ घुड़सवारी करते नजर आए थे।