कॉमेडियन-एक्टर राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। पिछले हफ्ते उनकी हालत गंभीर होने की खबर के बाद अब बताया जा रहा है कि उनकी हालत पहले से बेहतर है। राजू की बेटी अंतरा का कहना है कि उनके पिता पहले से ठीक हैं, लेकिन बेहोश हैं। डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं।

डॉक्टर्स कह रहे ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर्स राजू की तबीयत को लेकर पॉजिटिव बात कह रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि थोड़ा समय लगेंगा, लेकिन राजू ठीक हो जाएंगे। बता दें कि राजू 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं और बेहोश हैं। उनके होश में न आने को लेकर डॉक्टरों ने बताया कि राजू के दिमाग के ऊपरी हिस्से तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा है, इस कारण उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है। अगर दिमाग तक ऑक्सीजन ठीक ढंग से पहुंच जाएं तो वो जल्द होश में आ सकते हैं।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव पिछले 15 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। जिम में वर्कआउट करते वक्त उनकी तबीयत बिगड़ी थी और वो बेहोश होकर गिर पड़े थे। तब से लेकर अबतक उन्हें होश नहीं आया है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और लगातार उन्हें होश में लाने की कोशिश की जा रही है। उनकी साथी कलाकार और दोस्त भी उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं।

पिछले हफ्ते राजू की तबीयत को लेकर बुरी खबरें आ रही थी, कहा जा रहा था कि उनका दिमाग डेड हो चुका है और उनका दिल भी ठीक से नहीं काम कर रहा है। जिसके बाद उनके दोस्त एहसान कुरैशी ने बताया था कि वो और बाकी दोस्त राजू की सेहत को लेकर दुआ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा था कि राजू एक फाइटर हैं और जल्द ही ठीक होकर सबके बीच लौटेंगे।

शिखा ने कहा था कि राजू की तबीयत में सुधार है,उन्हें लेकर कोई अफवाह न फैलाई जाए। इससे परिवार का मनोबल टूट जाता है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से राजू के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी। राजू के भाई दीपू भी लगातार उनकी सेहत से जुड़े अपडेट फैंस को दे रहे हैं।