बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड पर दो फाड़ देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां तमाम अभिनेताओं ने इस ट्रेंड को गलत बताया है तो वहीं, कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहते। कपिल शर्मा से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मजाक में बात टालते हुए कहा कि वो ट्विटर से दूर ही रहना चाहते हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर चले बायकॉट ट्रेंड के बाद आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा-बंधन’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। जब कपिल शर्मा से इस बारे में बात की गई तो वो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।
एक इवेंट में कपिल शर्मा से इस ट्रेंड को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसपर कपिल ने कहा,”मुझे नहीं पता, मैं कोई बुद्धिजीवी आदमी नहीं हूं। मेरी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ट्रेंड तो चलते रहते हैं। सब वक्त की बात होती है।”
‘ट्विटर की दुनिया से मुझे दूर रखो’
कपिल शर्मा, अभिनेता अक्षय कुमार के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं, जिसे देखते हुए उनसे अक्षय की फिल्म ‘रक्षा-बंधन’ के बायकॉट को लेकर पूछा गया था। जिसपर उन्होंने कहा,”मैंने ऐसा कुछ नहीं सुना है। इसके अलावा कपिल ने कहा,”सर ये ट्विटर की दुनिया से मुझे दूर रखो, मैं बड़ी मुश्किल से निकल पाया हूं इससे।”
एक ट्वीट के बाद बढ़ गई थी बात
आपको बता दें कि कुछ साल पहले पहले कपिल शर्मा ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीएमसी की शिकायत करते हुए कई ट्वीट किए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था,”मैं पिछले 5 साल से 15 करोड़ का इनकम टैक्स भर रहा हूं। बावजूद इसके मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रुपये की रिश्वत देनी पड़ती हैं।” यह मामला काफी बढ़ गया था। तभी से कपिल ने ट्विटर से एक तरीके से दूरी बना ली थी।
बाद में, कपिल शर्मा ने अपने शो ‘आई एम नॉट डन येट’ में भी इस ट्वीट का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि वो उस समय डिप्रेशन में थे और वो पूरी रात शराब पिया करते थे। शराब के नशे में ही उन्होंने ये ट्वीट किया था। जिसके बाद अगली सुबह ये बहुत बड़ी खबर बन चुकी थी और उनके घर के बाहर मीडिया के तमाम लोग खड़े थे।