शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने विमल पान मसाला का विज्ञापन करने वाले एक्टर्स पर भी गुस्सा जाहिर किया है। विमल इलाइची के विज्ञापन को लेकर मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर भड़ास निकाली है। इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर भी इसका पोस्टर शेयर करते हुए ऐसे विज्ञापन करने वाले एक्टर्स को थप्पड़ मारने की बात कही है।

मुकेश खन्ना ने यूट्यूब का लिंक और विज्ञापन का पोस्टर जिसमें अजय देवगन हैं, को शेयर करते हुए लिखा,”जब कोई तुम्हें नमस्ते या आदाब कहे तो कितना सुहाना लगता है। लेकिन अगर ये आदाब केसरिया जामा पहने गुटके को प्रमोट करने के लिए हो तो गुस्सा आता है। थप्पड़ मारने का दिल करता है। तीन-तीन बड़े स्टार जुबां केसरी की आड़ में आदाब कह कर यही घटिया काम कर रहे हैं।”

यूट्यूब चैनल पर निकाली भड़ास

वीडियो में भी एक्टर ऐसी ही बात कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि ”कितना अच्छा लगता है जब कोई तुम्हें प्रणाम करता है, कितना अच्छा लगता है जब कोई तुम्हें आदाब करता है। लेकिन कभी आपको किसी के प्रणाम या आदाब करने पर गुस्सा आया? मुझे आता है गुस्सा, मुझे गुस्सा भी आता है मुझे चिंता भी होती है। अब आप पूछेंगे कि किसी के प्रणाम या आदाब करने से आपको क्या तकलीफ है।”

”प्रॉब्लम मुझे उस आदाब से है जो हमारी सो कॉल्ड बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स टेलीविजन की स्क्रीन पर आकर आदाब करते हैं। ऊपर से केसरी शब्द कहते हैं। वो भी एक एक्टर नहीं, तीन-तीन एक्टर्स। अब तो मैं उनके नाम खुलेआम ले सकता हूं।”

एक्टर ने कहा कि कोई क्यों नहीं संज्ञान लेता। क्योंकि आप जुबां केसरी, उस ब्रांड की सुपारी नहीं बल्कि गुटखा प्रमोट कर रहे हैं। एक्टर ने कहा,”पहले अजय देवगन जी किया करते थे, बहुत अच्छे एक्टर हैं, सुलझे हुए इंसान हैं। मुझे पता नहीं क्यों उन्होंने इस विज्ञापन को हां बोला। जबकि हर इस लेवल के आर्टिस्ट को सोच समझकर विज्ञापन करने चाहिए। क्योंकि उनकी बात को हजारों नहीं लाखों लोग सुनते हैं।”

एक्टर्स पर भड़के मुकेश खन्ना

”बड़ी खूबसूरती से बहुत खर्च करके एड बनाया जाता है। जिसमें बहुत कलात्मक तरीके से केसर उड़ाया जाता है। फिर वो आकर बड़े अंदाज में आदाब करते हैं। मुझे वहीं से गुस्सा शुरू हुआ था, लेकिन गुस्सा मेरा तब बड़ गया जब शाहरुख खान भी उसमें जुड़ गए। एक दूसरे सुपर स्टार। उसके बाद गुस्सा और बढ़ गया जब इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर कहलाए जाने वाले अक्षय कुमार भी उसमें जुड़ गए। उनको पता है कि भले ही एड सुपारी की, लेकिन वो सुपारी की एड नहीं है। आप गुटखे की एड कर रहे हो। ये तरीका कई लोग अपना चुका है। सोडा के नाम पर विस्की के एड किए गए हैं।

अक्षय कुमार की तारीफ
मुकेश खन्ना ने कहा कि सोशल मीडिया ने जब पकड़ लिया कि एक तरफ आप फिटनेस फ्रीक हैं और ऐसे एड कर रहे हैं। जिसके बाद अक्षय कुमार को समझ आ गया और उन्होंने कह दिया कि वो अगले साल से ये एड नहीं करेंगे। लेकिन बाकी के दो एक्टर्स डटे हुए हैं।