Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कुछ दिनों से शो के कास्ट को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। लेकिन इस वक्त शो के जो एक्टर चर्चा में हैं वो हैं मयूर वकानी (Mayur Vakani), यानी जेठालाल के ऑनस्क्रीन साले ‘सुंदर’। कम ही लोग जानते हैं कि मयूर वकानी एक अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ बेहतरीन मूर्तिकार भी हैं।
जी हां! मयूर वकानी ने हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र (PM Narendra Modi) की मूर्ति बनाई है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मयूर वकानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Mayur Vakani Social Media Handle) पर नरेंद्र मोदी की मूर्ति को फाइनल टच देते हुए फोटो शेयर की है। जिसमें उनके साथ दो और लोग नजर आ रहे हैं। कैप्शन में मयूर ने लिखा,”सेल्फी विद पीएम’, मयूर वकानी और टीम द्वारा बनाई गई मूर्तिकला का फाइनल टच।”
मयूर वकानी की पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”रोज जेठालाल को टोपी पहनाते थे, अब मोदीजी को पहनाते हुए।” अलेना खान ने लिखा,”जरूर इसके पैसे भी जेठालाल से लिए होंगे।” तकदेव ने लिखा,”लगता है जेठालाल को छोड़ अब सुंदर ने मोदीजी का नंबर लगा दिया है।” इन मजाकिया कमेंट्स के अलावा तमाम लोगों ने मयूर के काम की तारीफ की है।
बता दें कि मयूर वकानी अपनी ऑनस्क्रीन बहन दिशा वकानी के रियल भाई हैं। बीते दिनों दिशा वकानी (Disha Vakani) को लेकर फैली गले के कैंसर की खबर पर मयूर वकानी ने मीडिया से बात की थी। बता दें कि दिशा वकानी के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी को लेकर कई समय से खबरें आ रही थीं। इसी बीच ऐसी खबर आई कि दिशा वकानी को गले का कैंसर है।
इसपर मयूर वकानी ने कहा था,”ऐसी बहुत सारी अफवाहें आती रहती हैं इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वो बिल्कुल ठीक हैं और ये सब सच नहीं है। हर रोज उन्हं लेकर हम बेवजह की अफवाह सुनते रहते हैं। फैंस को इसपर विश्वास नहीं करना चाहिए।