द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में भोजपुरी सिनेमा के तीन दिग्गज सुपरस्टार एक साथ नजर आए। कपिल शर्मा ने तीनों के साथ मस्ती भरे अंदाज में बात की, और लोगों को एपिसोड हद से ज्यादा पसंद आया। लेकिन एक ऐसा इमोशनल मोड़ आया, जब पवन सिंह और मनोज तिवारी के संघर्ष के दिनों की कहानी सुनकर कॉमेडियन कपिल भी भावुक नजर आए। एपिसोड की यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि पवन सिंह और मनोज तिवारी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए क्या कुछ कहा है?

भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों का जिक्र होता है, तो पवन सिंह, मनोज तिवारी और निरहुआ का नाम जरूर लिया जाता है। फैंस के लिए कपिल शर्मा के शो का हालिया एपिसोड काफी खास रहा, क्योंकि उन्हें एक साथ इन तीनों की झलक देखने का मौका मिला। हालांकि, प्रशंसक उनकी स्ट्रगल की कहानी सुनकर थोड़े इमोशनल भी हो गए।

कपिल शर्मा संग बातचीत के दौरान निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि मनोज तिवारी के ड्राइवर्स के नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप सितारों के नाम से प्रेरित है। किसी ड्राइवर का नाम दिनेश, किसी का पवन तो किसी का रवि है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता और एक्टर मनोज तिवारी ने कहा, मुझे यह बात समझ नहीं आती है कि लोग ड्राइवर के काम को छोटा क्यों समझते हैं। मैंने भी तीन साल तक ड्राइविंग की है। मेरा मानना है कि जो लोग काम को छोटा समझते हैं, काम भी एक दिन उन्हें छोटा समझने लग जाता है।

यह भी पढ़ें: OTT पर छाया 2 घंटे 5 मिनट की मिस्ट्री थ्रिलर का जादू, IMDb रेटिंग में टॉप पर पहुंची ये नई फिल्म

इसके बाद पवन सिंह ने भी अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, जब वे पांच साल के थे, तो अपने गांव की शादियों में इस बात का इंतजार करते थे कि उन्हें कुछ खाने को मिलेगा। एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने बचपन में काफी गरीबी का सामना किया है। मनोज तिवारी और पवन सिंह की जिंदगी की स्ट्रगल स्टोरी सुनकर सेट पर मौजूद लोग हैरान नजर आए। खैर, उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत खूब नाम और पैसा कमाया है, और लोग उन्हें बेशुमार प्यार करते हैं।