Kumkum Bhagya: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीवी के सबसे पसंदीदा शो में से एक कुमकुम भाग्य की कहानी अभि और प्रज्ञा के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। फैंस इन दोनों की जोड़ी को एक बार फिर से टीवी पर देखने के लिए उत्सुक हैं। चैनल भी अब दोबारा शूटिंग शुरू करने और नए एपिसोड वापस लाने की तैयारियों में जुटा है। इस बीच कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा यानी सृति झा ने अपने घर से एक आगामी प्रोमो की शूटिंग की है।

सृति झा ने घर से शूटिंग के दौरान की बातें शेयर करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इस समय अपने कुमकुम भाग्य परिवार के सभी सदस्यों को काफी मिस कर रही हूं। जब मैं घर पर इस शूटिंग की तैयारी कर रही थी तो मैंने महसूस किया कि मेकअप आर्टिस्ट गौरव दादा और हेयर स्टाइलिस्ट शबाना दीदी के बिना प्रज्ञा के रोल के लिए ड्रेस अप होना काफी मुश्किल है। इतने सालों में ऐसा मैंने पहली बार महसूस किया है कि इन दो लोगों का मेरे जीवन में काफी रोल है। मैं उन्हें और कुमकुम भाग्य के बाकी के सदस्यों को काफी मिस कर रही हूं।’

सृति झा ने आगे कहा, ‘मुझे दोबारा शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। मुझे उम्मीद है कि सेट पर वापस लौटकर एक बार फिर साथ में शूटिंग करना सुरक्षित रहेगा। शूटिंग के दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया गया है। मैंने अकेले शूटिंग करते हुए खुद अपना मेकअप किया, बाल संवारे, खुद ही लाइटिंग व्यवस्था की, फ्रेम सेट की और अपने मोबाइल फोन पर शॉट्स रिकॉर्ड किए।’

सरकार ने दी प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत: सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होग। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।