Kumkum Bhagya: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है ऐसे में कुमकुम भाग्य में आलिया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शिखा सिंह के शो को छोड़ने के बाद ‘इश्कबाज’ फेम रेहना पंडित आलिया बनी नजर आएंगी। आलिया के किरदार को लेकर रेहना बेहद खुश हैं। आलिया के किरदार को लेकर रेहना ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें इस किरदार को समझने के लिए थोड़ा समय लगेगा क्यूंकि अभी वो चुड़ैल से इंसान बनी हैं।

आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रेहना ने कहा, ‘मैं आलिया का किरदार समझने की कोशिश कर रही हूं। किसी किरदार में ढलने में थोड़ा समय लगता है, क्यूंकि उस किरदार के लिए कोई वर्कशॉप नहीं हो पाता है या कोई रिहर्सल नहीं हो पाती है। जब मुझे इस किरदार के लिए कॉल आया था तो मैंने दो-तीन एपिसोड देखे थे। शिखा का अपना एक तरीका है किरदार निभाने का और मेरा अलग तरीका है। तो अभी मैं खुद समझ रही हूं कि कैसे करूं, क्या करूं और जो ब्रीफिंग मिली है उसके पॉइंटर्स ध्यान में रखकर ही मैं उस किरदार में ढलने की कोशिश कर रही हूं।’

शिखा सिंह ने दिया बेटी को जन्म: बता दें कि शिखा सिंह पहली बार मां बनी हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी को जन्म दिया है जिसका नामकरण भी हो चुका है। शिखा ने इंस्टाग्राम पर न सिर्फ अपनी बेटी की झलक फैंस के साथ साझा की है बल्कि उसका नाम भी बताया है। सोशल मीडिया पर शिखा को फैंस ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। शिखा सिंह को निगेटिव रोल में काफी पसंद किया जाता है।

कुमकुम भाग्य दोबारा शुरू होने को लेकार बेताब हैं सृति झा: सृति झा यानी शो की प्रज्ञा शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। प्रज्ञा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि सेट पर वापस लौटकर एक बार फिर साथ में शूटिंग करना सुरक्षित रहेगा। शूटिंग के दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया गया है। मैंने अकेले शूटिंग करते हुए खुद अपना मेकअप किया, बाल संवारे, खुद ही लाइटिंग व्यवस्था की, फ्रेम सेट की और अपने मोबाइल फोन पर शॉट्स रिकॉर्ड किए।’