Kumkum Bhagya 7 Feb 2020, Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुमकुम भाग्य की कहानी में रोजाना नए मोड़ आ रहे हैं। कुमकुम भाग्य में फिलहाल प्राची, रणबीर को बेकसूर साबित करने की कोशिश में लगी हुई है। कुमकुम भाग्य में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि प्राची रणबीर को बताती है कि उसने व्यक्ति के जूते पर ध्यान दिया जो माया के घर में थे। प्राची कहती है कि उसे साफ-साफ याद है कि वो जूते वहां पर थे।

प्राची को लगता है कि वो व्यक्ति पैसे लेकर माया के घर गया था। प्राची कहती है कि वो माया के घर जा रही है और रणबीर को अपना फोन चालू रखने के लिए कहती है प्राची को घर में देखकर माया घबरा जाती है। रिया सोफे के पीछे छिपी हुई है और वो जोर से आवाज करती है। ऐसे में प्राची को माया के घर में रिया दिख जाएगी। ऐसे में हो सकता है कि एक बार फिर प्राची की जान पर बन आए हालांकि उसकी जान बचाने के लिए हमेशा की तरह रणबीर मौजूद है।


वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि रिया ने आलिया को माया की समस्या के बारे में बताया। आलिया हैरान है कि कोई और भी रणबीर पर झूठे छेड़छाड़ के आरोप लगा रहा है। वह माया के दुश्मन, सलोनी को उसकी चुप्पी खरीदने के लिए कुछ पैसे देने का फैसला करती है। अभि घर पर रणबीर को खुश देख रहा होता है।

अभि सोचता है कि रणबीर रिया की वजह से खुश है हालांकि रणबीर, अभि को प्राची के बारे में नहीं बताता है। अभि फिर आलिया और रिया को एक कार में पैसे से भरा बैग लेते हुए नोटिस करता है। वे पैसे के बारे में उससे झूठ बोलते हैं और कहीं न कहीं अभि को इस बात का एहसास हो जाता है। प्राची और रणबीर मिलकर माया के घर की जासूसी करने का फैसला करते हैं।