Kumkum Bhagya 5 March 2020 Preview/upcoming Episode: कुमकुम भाग्य की कहानी काफी मजेदार हो गई है। रणबीर, प्राची से प्यार करता है लेकिन अब प्राची भी अपना दिल रणबीर के प्यार में हारती जा रही है। प्राची की आंखों में रणबीर के लिए प्यार साफ दिख रहा है जिसकी झलक अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगी। दरअसल रणबीर, डिंपल के साथ अपनी नकली शादी का सबूत दिखाने के लिए तैयार हो रहा है। वहीं प्राची को एक माला मिलती है और वो रणबीर के गले में डाल देती है।
शुरुआत में प्राची थोड़ा हिचकिचाती है क्योंकि एक तरह से ऐसा लगता है कि वह रणबीर से शादी कर रही है। प्राची बाद में सगाई के आगे की तैयारी के लिए डिंपल के घर जाती है। प्राची हैरान रह जाती है जब उसे पता चलता है कि डिंपल शूटिंग के लिए दिल्ली से बाहर चली गई है। अब क्या प्राची फिर से रणबीर को बचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।
माया के पिता ने रणबीर के परिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि माया जिस परिवार से जुड़ रही थी और जिन्होंने उसका रिश्ता ठुकराया था अब वो मर चुका है। माया के पिता रणबीर के परिवार को धमकाते हुए कहते हैं कि अगर रणबीर ने माया से शादी नहीं की तो उनके साथ भी ऐसा होगा।
रणबीर मुसीबत में है ऐसे में प्राची उसे मुसीबत से निकाल लेगी और माया का राज खुल जाएगा।
प्रज्ञी रणबीर को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत हैं लेकिन कहीं न कहीं उसे इस बात का डर लगातार सता रहा है कि उसकी बेटी पर मुसीबत न आ जाए।
सरिता ने डिंपल नाम की एक अभिनेत्री को रणबीर की पत्नी होने का नाटक करने के लिए हायर किया है लेकिन वो गायब हो जाएगी और रणबीर फंस जाएगा।
रणबीर मुसीबत में फंस जाएगा और एक बार फिर उसको बचाने की जिम्मेदारी प्राची पर है। माया के पिता का प्रकोप रणबीर पर टूटना तय है रणबीर की क्या हालत होती है ये तो वक्त ही बताएगा।
प्राची के घर पर, रणबीर कहता है कि वह माया से जुड़ने के लिए मजबूर महसूस कर रहा है। सरिता उसे एक योजना देती है जो उसे दिखावा करने के लिए कहता है कि वह किसी और से शादी कर रही है। वह कहती है कि माया के पिता नहीं चाहेंगे कि उनकी बेटी किसी शादीशुदा आदमी से सगाई करे।
प्राची ने रणबीर से पूछा कि क्या वो माया से शादी करने के बाद उससे बात करना बंद कर देगा। रणबीर प्राची से कहता है कि वह माया से शादी नहीं करेगा और वह उससे बात करना कभी बंद नहीं करेगा।