Kumkum Bhagya 23 Jan 2020 Preview/upcoming Episode: टीवी शो कुमकुम भाग्य को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है और शो की कहानी में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रणबीर रिया को बताता है कि उसे पता था कि एक न एक दिन वो मुसीबत में पड़ेगा। रणबीर कहता है कि वो हमेशा लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता रहा है और उसके साथ ऐसा होना तय था।
वहीं रिया रणबीर को भावुक देखकर काफी ज्यादा दुखी होती है उसे इस बात का बुरा लगता है कि रणबीर को लगता है कि वो दोषी है लेकिन इसमें उसकी बिल्कुल भी गलती नहीं है। रिया मन ही मन पछतावे की आग में जलती है अब ये देखना होगा कि रणबीर को इस कदर रोता देख क्या रिया सबके सामने ये कबूल कर लेगी कि जो कुछ भी हो रहा है उसमें रणबीर की गलती नहीं है बल्कि उसे फंसाया गया है।
वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बाद में रणबीर, प्राची को बताता है कि वो जानता है कि वो उससे झूठ बोल रही है। मालूम हो कि प्राची बार-बार रणबीर से ये कह रही है कि वो उससे बिल्कुल भी प्यार नहीं करती है। आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि रणबीर पूरी तरह से फंस चुका है और उसे इस हालात से केवल रिया ही बाहर निकाल सकती है। अब देखना होगा कि रिया क्या फैसला लेती है।
कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्राची ने पुलिस स्टेशन में रणबीर का बचाव किया और कहा कि वो निर्दोष है। पुलिस ने रणबीर को रिहा करने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें यकीन है कि उसने माया से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। प्राची और शाहाना ने प्रज्ञा को सूचित किया कि रणबीर जेल चला गया है। प्रज्ञा पुलिस स्टेशन जाती है और रणबीर को बताती है कि हर कोई जानता है कि वो निर्दोष है और वो उसे बाहर निकाल लेगी। अभि और विक्रम ने रणबीर को जमानत पर रिहा करा लिया जिसके बाद रणबीर तुरंत माया के घर पर उससे मिलने के लिए जाता है।