अमिताभ बच्चन का बेस्ट क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हमेशा से ही काफी पसंद किया जाता है। इस वक्त ‘Kaun Banega Crorepati’ का 14वां सीजन चल रहा है। जिसमें कई कंटेस्टेंट 50 लाख रुपये जीत चुके हैं। हमेशा की तरह ही इस बार भी अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देने में कई कंटेस्टेंट्स के पसीने छूट जाते हैं और वो शो को बीच में ही क्विट करना बेहतर समझते हैं।

लेटेस्ट एपिसोड में सूरज दास हॉटसीट पर बैठे थे और बड़ी ही आसानी से सवालों के जवाब देते हुए वो 25 लाख के सवाल तक पहुंचे। लेकिन 50 लाख रुपये के लिए पूछे जाने वाले सवाल पर आकर वो अटक गए और उन्हें शो को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। दरअसल सूरज गेम के इस पढ़ाव तक आते-आते अपनी सभी लाइफलाइनों का इस्तेमाल कर चुके थे और वो सही जवाब को लेकर श्योर नहीं थे तो उन्होंने 25 लाख रुपये लेते हुए गेम को बीच में छोड़ दिया।

क्या था 50 लाख रुपये के लिए पूछे जाने वाला सवाल?
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे जो सवाल पूछा वो था,”24 नवंबर को कौन सा देश टीचर्स-डे मनाता है। जिस दिन देश के संस्थापक ने प्रधान शिक्षक की उपाधि स्वीकार की थी। इस सवाल के लिए उन्हें जो ऑप्शन दिए गए वो थे- A– पाकिस्तान, B– तुर्की, C-फ्रांस या फिर D-चीन।

ये है सही जवाब
इस कठिन सवाल का उत्तर था ऑप्शन B ‘तुर्की।’ इस सवाल को लेकर वो श्योर नहीं थे तो उन्होंने 25 लाख की धनराशि लेकर शो क्विट किया। बता दें कि ये एपिसोड काफी दिलचस्प था। इसमें कंटेस्टेंट और अमिताभ बच्चन ने उनकी फिल्मों और फिल्मों से जुड़े कई किस्सों के बारे में बात की।

बता दें कि अन्य कंटेस्टेंट ने भी 25 लाख के सवाल पर गेम छोड़ा। 21 अक्टूबर के एपिसोड में गगनदीप सिंह नाम के कंटेस्टेंट ने अच्छा गेम खेला, लेकिन 25 लाख के सवाल पर वो अटक गए। अमिताभ बच्चन ने पूछा कि रणजी ट्रॉफी में किस टीम के पास एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन और एक इनिंग में सबसे कम रन बनाने का अनूठा रिकॉर्ड है? इसके ऑप्शन थे,A- सौराष्ट्र, B- मुंबई,C- हैदराबाद,D- कर्नाटक। इसका सही जवाब ‘हैदराबाद’ था।