Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के  सेलेब्रिटी स्पेशल एपिसोड ‘शानदार शुक्रवार’ में इस हफ्ते अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सैनन आ रहे हैं। शो के हालिया प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन दमदार अंदाज़ में दोनों एक्टर्स का परिचय करा रहे हैं। इसी दौरान राजकुमार राव बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर एक खुलासा करते हैं।

राजकुमार राव केबीसी के मंच पर आते ही अमिताभ बच्चन के पैर छूने लगते हैं जिस पर अमिताभ उन्हें रोकते हैं। इसके बाद राजकुमार राव अमिताभ बच्चन को एक कैमरे के सामने ले जाते हैं और 5 सेकेंड तक उन्हें उस कैमरे में देखने के लिए कहते हैं। अमिताभ उनकी बात मानते हुए ऐसा करते हैं और फिर उनसे सवाल करते हैं, ‘मतलब है क्या ये?’

जवाब में राजकुमार कहते हैं, ‘मेरी जो पहली फिल्म थी उसमें मैंने तीन सेकेंड का रोल किया था। ‘रण’ में मैं था और लोगों को याद भी नहीं होगा। मेरा ये लालच था कि उस फिल्म में आप हैं तो आपके साथ सीन करने का मौका मिलेगा लेकिन वहां तो मिला नहीं। तो मैंने सोचा कि आज तीन सेकेंड के बदले अगर मैं 5 सेकेंड आपके साथ स्क्रीन शेयर कर लूं।’

अमिताभ बच्चन को याद नहीं आता कि फिल्म में राजकुमार राव भी थे जिसके बाद कृति सैनन कहतीं हैं, ‘एक सेकेंड, इसने बोला कि आपने इसे बोला AB जी बुलाने को।’ उनकी इस बात पर राजकुमार ने कहा, ‘AB…AB.. क्योंकि सर मेरे को- एक्टर रह चुके हैं न तो क्या हुआ अगर ये जानते नहीं कि फिल्म में मैं था।’ अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘AB में क्या है। AB नाम है मेरा और क्या है।’

राजकुमार राव और कृति सैनन 29 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही फिल्म, ‘हम दो हमारे दो’ में दिखेंगे। इस फिल्म में परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी अहम भूमिकाओं में हैं। कृति सैनन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उन्होंने आदिपुरुष की शूटिंग ख़त्म की है जिसमें वो सीता का किरदार निभा रही हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन की आने वाली कुछ फ़िल्में हैं- ब्रह्मास्त्र, द इंटर्न, गुड बाय और प्रभाष की एक फिल्म जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है।