Kaun Banega Crorepati 13: इस शुक्रवार शो के ‘शानदार शुक्रवार’ एपिसोड में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह ख़ान आईं जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन से ढेर सारी बातें की। जहां फराह खान ने क्विज शो में इसलिए हिस्सा लिया ताकि वो एक 17 महीने के बच्चे की मदद कर सकें वहीं दीपिका पादुकोण ने शो में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने की बात की। इसी दौरान उन्होंने अपने डिप्रेशन के दिनों का अनुभव भी बताया और वो भावुक होतीं दिखीं। अमिताभ बच्चन ने उनके लिए ये दुआ की कि वो आगे कभी ऐसी स्थिति का सामना न करें।

शो के अमिताभ ने दीपिका से पूछा कि हमारे शो के इस स्पेशल एपिसोड में सेलिब्रिटीज एक नेक मकसद के लिए क्विज खेलने आते हैं, आपका मकसद क्या है?

जवाब में दीपिका ने कहा, ‘साल 2014 में मुझे डिप्रेशन हुआ था और उसके बाद मैंने एक मेंटल हेल्थ फाउंडेशन सेटअप किया जहां हम मेंटल हेल्थ को डीस्टिगमेटाइज करते हैं। हम मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाते हैं।’

दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन से जूझने की अपनी कहानी बताते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा लगता था कि मुझे काम पर नहीं जाना है। मैं किसी को मिलना नहीं चाहती थी, मैं बाहर नहीं जाना चाहती थी। मैं कुछ नहीं करना चाहती थी। कई बार….मुझे नहीं पता ये बात मुझे कहना चाहिए या नहीं लेकिन जीने की…मुझे लगता था कि अब मुझे जिंदा नहीं रहना है।’

ये बात कहते कहते दीपिका पादुकोण भावुक हो गईं। उनकी बातों पर फराह खान ने अमिताभ से कहा, ‘सर जब ये डिप्रेशन में थीं, ये हमारी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए शूट कर रहीं थीं। और हमें एक परसेंट भी पता नहीं लगा कि ये किस स्थिति से गुजर रहीं हैं। मैं तो बहुत सालों तक सोच रही थी कि इसको ऐसा कुछ कभी हुआ ही नहीं।’

अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण से कहा, ‘हम सब प्रार्थना करते हैं कि आप स्वस्थ रहें और कभी भी ऐसी स्थिति न आए। आपने अपनी व्यक्तिगत बात को हम सबके सामने बताया, बहुत से लोग इससे प्रभावित होंगे और सोचेंगे कि ये अगर आपके साथ हो सकता है तो किसी के साथ भी हो सकता है।’