KBC 11, November 5 2019 Written Episode : अमिताभ बच्चन आज केबीसी का 57वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए। 4 नवंबर के शो में हॉटसीट पर आखिरी कंटेस्टेंट राजस्थान के पंकज माहेश्वरी बैठे थे जो 4 लाइफ लाइन की सहायता से 25 लाख जीत कर ले गए। पंकज ने शो के दौरान वह जीती हुई रकम से अपने पिता की चाय की दुकान को एक रेस्त्रां में बदलने की बात कही। 50 लाख के सवाल पर पंकज काफी दुविधा में दिखे जिसके बाद वह गेम को क्विट करना ही मुनासिब समझा।
वहीं पकंज के जाने के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर हॉटसीट पर एपिसोड की दूसरी कंटेस्टेंट सपना बढ़ाया विराजमान हुई हैं। वह 4 लाइफ लाइन की सहायता से 1 लाख 60 हजार ही जीत पाईं। वहीं सपना शो के दौरान अपने जीवन से जुड़े कुछ ऐसे हादसों का जिक्र करती हैं जिसको सुन शो में मौजूद सभी की आंखें नम हो जाती हैं। वहीं कंटेस्टेंट भी रोने लगती हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन भी हादसे के बारे में जान काफी भावुक हो जाते हैं। बकौल सपना 1996 में सगी बहन की शादी थी। शादी में मैं और मेरे पति, बच्चे पहले ही पहुंच गए थे। मेरी मदर इन लॉ और उनकी पूरी फैमिली कार से ग्वालियर जा रहे थे।
आगे सपना बताती हैं कि जिस दिन शादी होती थी उसी दिन सबका एक्सीडेंट हो गया। सपना बताती हैं कि घर आने पर पता चला कि चारो लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं। सपना पति के बारे में बताते हुए कहती हैं कि 2002 में उनके पति की किडनी खराब हो गई। दिल्ली में डॉक्टरों ने बताया किडनी बदलनी पड़ेगी। सपना ने पति की जान के लिए अपनी एक किडनी दान कर दी लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डाक्टर बोले किडनी काम नहीं कर रही है जिसके बाद पति की मौत हो गई।
सपना के गेम क्विट करने के बाद राजकोट की शाहेदा चंद्रन हॉट सीट पर विराजमान हुईं लेकिन खेल शुरू करने से पहले ही हूटर बज गया। अब 6 नवंबर को पहले सवाल का सामना करेंगी।
सवाल- यह महल किस शहर में स्थित है जिसका प्रयोग गयासुद्दीन खिलजी द्वारा जनानखाना के तौर पर किया जाता था( कोई लाइफ लाइन नहीं होने और सही जवाब नहीं पता होने पर गेम क्विट कर दिया)
जवाब- मांडू
1992 में दंगों जैसी स्थिति से निपटने के लिए इनमें से किस बल की स्थापना की गई थी (50-50 लाइफ लाइन का प्रयोग)( आखिरी लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- द्रुत कार्य बल
सवाल- मानव भ्रूण को पोषण मां के शरीर के किस अंग से मिलात है
जवाब- अपरा
फ्लिप द क्वेश्च का सवाल- इनमें से कौन सा वेद सबसे प्राचीन है
जवाब- ऋग्वेद
इस वीडियो में नजर आ रहे राजनेता किस राजनीतिक पार्टी के हैं ( भूपेश बाघेल)
जवाब- काग्रेस
इस गाने में देवआनंद किसको मना रहे हैं(लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- साधना
सवाल - इनमें से किस अधिनियम को भारतीय दंड संहिता भी कहा जाता है
जवाब-आईपीसी
सवाल- ऑनलाइन लेनदेन करते समय आपको इनमें से क्या दर्ज करना होता है
जवाब ओटीपी
सवाल- एक समबाहु त्रिभुज में इनमें से क्या बराबर होते हैं
जवाब- कोण
सवाल- ओलंपिक खेलों में तीसरे नंबर की खिलाड़ी को कौन सा पदक दिया जाता है
जवाब- कांस्य
सवाल- एक मुहावरा के अनुसार इनमें से किसके बिना बांसुरी नहीं बज सकती
जवाब- बांस
पकंज के जाने के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर हॉटसीट पर एपिसोड की दूसरी कंटेस्टेंट सपना बढ़ाया विराजमान हुई हैं। प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं सपना लेकिन मध्यप्रदेश के शिवपुरी में शिक्षक हैं।
सवालः अल्लामा इकबाल ने 'हिंद को एक मर्द-ए-कामिल ने जगाया ख़्वाब से' पंक्ति किनके बारे में लिखी थी। ( इसका जवाब नहीं पता होने पर पकंज ने गेम क्विट कर दिया)
जवाब- गुरुनानक देव
13 वां सवालः इनमें से क्या भारतीय सेनृा के एक पैदल सेना रेजिमेंट का नाम नहीं है( फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब-कलिंग
फ्लिप द क्वेश्चन का सवाल- पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इनमें से किसकी मृत्यु नारद की माला से गिरे पुष्प के कारण हुई थी( आखिरी लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब-इंदुमती
सवाल- किसने भारत को 2018-19 में सबसे अधिक मात्रा में कच्चे तेल की आपूर्ति की थी ( लाइफ लाइन 50-50 का प्रयोग)
जवाब-इराक
सवाल- फरवरी 2019 में अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन थे
जवाब- राशिद खान
पंकज राजस्थान से एक कर कंसलटेंट हैं और वर्तमान मे सरकारी शिक्षण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालिफाई किया है। वह चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की इच्छा रखते हैं और साथ ही सीए इंटर पास है। हालांकि , वह सीए फाइनल के पहले कुछ प्रयासों को पास नहीं कर सके। लेकिन वह हार नहीं मानना चाहते।
आज शो का 57वां एपिसोड आ रहा है। 4 नवंबर के एपिसोड में आखिर में हॉटसीट पर राजस्थान के पंकज माहेश्वरी बैठे थे। आज खेल की शुरुआत उन्हीं से होगी।
कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में सिर्फ हॉटसीट पर ही नहीं आप घर बैठे भी करोड़पति बन सकते हैं। आप करोड़पति बनने का सपना अपने स्मार्टफोन से भी पूरा कर सकते हैं। ये सच है। इसके लिए आपको SonyLiv एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। पढ़ें विस्तार से