‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा और उनकी पत्नी के रिश्ते में आई खटास बढ़ती ही जा रही है। निशा ने हाल ही में करण द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियादी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, उससे वो असुरक्षित महसूस करती हैं और उन्हें अपने बेटे को लेकर भी डर लगता है।
साल 2021 से करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच विवाद जारी है। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे, जिसके कारण करण को जेल भी जाना पड़ा था। अब हाल ही में एक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी पर राखी भाई के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा किया। इसके अलावा करण ने कहा था कि निशा उन्हें अपने बेटे से नहीं मिलने देती हैं। दोनों की ओर से एक दूरसे पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।
निशा ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और बताया कि उन्होंने करण से कोई एलिमनी नहीं मांगी, बस वो अपने बेटे के खर्चे की मांग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि करण अगर वो भी नहीं देना चाहते तो इसमें उन्होंने कोई आपत्ति नहीं है। लेकि निशा ने करण को लेकर बड़ी बात कही है।
एक्ट्रेस ने कहा कि करण बेटे कविश को उनके पास नहीं रहने देना चाहते। निशा ने मीडिया को बताया कि करण ने बेटे की फुल कस्टडी के लिए फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है। निशा ने कहा कि करण चाहते हैं कि बेटा कविश उनके पास रहे और मैं उन्हें एलिमनी दूं। फिलहाल करण मेहरा ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बिना बताए घर में घुस गए थे करण
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि करण बेटे से मुलाकात करें, इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन उन्होंने कविश की पूरी कस्टडी रखने पर जोर दिया। निशा ने ये भी कहा कि करण ने दोबारा मुड़कर कविश की जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया और बीते वर्ष 2 नवंबर को वो बिना बताए छह लोगों के साथ घर में घुस गए थे।
निशा ने कहा,”मैं उस वक्त कोविड पॉजिटिव थी, ये बात काफी डराने वाली थी कि वो इस तरह घर में घुस आए। उन्हें घर में आने करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन उन्होंने ऐसा किया, जिसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वो कविश से मिलने के लिए हमेशा कानूनी सहारा ले सकते हैं। वो बेटे से मिले मुझे इससे कोई परेशानी नहीं लेकिन उन्हें कविश की पूरी कस्टडी चाहिए।”
बता दें कि करण मेहरा और निशा रावल ने साल 2012 में एक दूसरे से शादी की थी। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और साथ में कई वीडियो और तस्वीरें शेयर किया करते थे। लेकिन दोनों के अचानक अलग हो जाने से फैंस काफी दुखी हो गए।
