‘कपिल शर्मा शो’ पर सेलिब्रिटीज़ का आना शो की रौनक और बढ़ा देता है। इस वीकेंड बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा आने वाले हैं। शो के कुछ क्लिप्स कपिल शर्मा और सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए जा रहे हैं जिन्हें देखकर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस वीकेंड दर्शक कितना हंसने वाले हैं।
कपिल शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि जब जेनेलिया और रितेश आते हैं तो एक गाना बजता है जो उनकी फिल्म का नहीं होता है। रितेश पूछते हैं कि हमारे फिल्म का गाना क्यों नहीं बजा तो कपिल कहते हैं, ‘ऊंट पहाड़ के नीचे आज ही आया है। हमने एक बार कहा इनको कि कभी जेनेलिया के साथ भी आओ, हमने एक बार कहा और ये आठ साल में मान गए।’
कपिल दोनों की जोड़ी की तारीफ करते हैं साथ ही शो की जज अर्चना पुरन सिंह पर भी जोक कह देते हैं। वो कहते हैं, ‘कितनी खूबसूरत जोड़ी है न! ये ऐसे ही नहीं बोलते कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है। और नाम भी कितना खूबसूरत है, रितेश और जेनेलिया। हालांकि अर्चना जी और परमीत सर की जोड़ी बड़ी कमाल की है। लेकिन जब इनके शादी के कार्ड छपे न, परमीत सेठी वेड्स अर्चना पुरन सिंह, लोगों को लगा कुश्ती का महा मुकाबला होने जा रहा है।’ कपिल ने जेनेलिया से कहा, ‘रितेश भाई एक्टर तो है ही लेकिन बहुत बड़ी पॉलिटिकल फैमिली से भी हैं। इनके पापा सीएम रह चुके हैं तो जब आपकी शादी हुई तो आपने फेरे लिए या इन्होंने शपथ दिलवाई थी?’
फिर उन्होंने रितेश देशमुख को उनकी शादी से जुड़ा एक सवाल पूछा, ‘अच्छा आजकल जो चल रहा है कोविड, आप ज़्यादा लोग इन्वाइट नहीं कर सकते, यहां पर भी ऑडिएंस नहीं है। लेकिन आपकी फैमिली, इतनी बड़ी फैमिली और आपके पापा चीफ मिनिस्टर थे तो जिन लोगों ने वोट दिया होगा , वो तो हक की मान कर बैठे होंगे कि हमारे बेटे की शादी है हम भी जाएंगे। टोटल कितनी प्लेट लगी थी शादी में खाने की, कितने लोग आए थे?’ इस पर रितेश का जवाब होता है, ‘मैं वो अब तक धो रहा हूं।’
View this post on Instagram
कपिल फिर पूछते हैं, ‘ऐसा कहते हैं न कि बीबी और बच्चों के सवाल कभी खत्म नहीं होते, आपसे कौन ज़्यादा सवाल पूछता है, जेनेलिया या बच्चे?’ जेनेलिया कहती हैं, ‘नहीं, मुझे एक दिन में सिर्फ 10 प्रश्न पूछने की इजाज़त होती है। रितेश का रुल है कि सिर्फ 10 सवाल एक दिन के।’ रितेश कहते हैं, ‘मैंने इनको बोला आपको जो भी सवाल पूछना है ठीक है, आपको मैं सिर्फ 10 सवाल दूंगा। 10 सवाल आप पूछिए उसके बाद कोटा ख़त्म।’ इसपर जेनेलिया कहती हैं, ‘लेकिन मेरे बच्चे..।’

