टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अपने नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। इस सीजन का प्रोमो आ चुका है, जो काफी मजेदार है। कपिल शर्मा के शो का नया सीजन 10 सितंबर से शुरू हो रहा है, जो सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे दिखाया जाएगा। प्रोमो में कपिल अस्पताल के पलंग पर लेटे हैं और उन्हें कुछ याद नहीं आ रहा है। इसी के साथ शो में कई नए चेहरों की एंट्री हो चुकी है, जिन्हें प्रोमो में दिखाया गया है।

प्रोमो में जो दिखाया गया है, उसके मुताबिक सुमोना चक्रवर्ती इस बार उनकी पड़ोसन मंजू नहीं, बल्कि पत्नी के रोल में नजर आएंगी। वीडियो में कपिल अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती को पहचान नहीं पाते, तभी हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए सृष्टि रोडे की एंट्री होती है और कपिल उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं। इसके बाद शो की जज अर्चना पूरन सिंह आकर कपिल की खिंचाई करती है।

बता दें कि शो के पुराने चेहरों में सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू और कीकू शारदा समेत शो की जज अर्चना पूरन सिंह ही नजर आ रही हैं। सृष्टि रोडे के साथ कुछ किरदार नए जोड़े गए हैं। वहीं कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह इस प्रोमो में नहीं दिखे हैं।

आपको बता दें कि भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक अब इस शो का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। हालांकि भारती शो में बीच-बीच में आकर दर्शकों को गुदगुदाती रहेंगी, लेकिन कृष्णा कपिल शर्मा शो छोड़ चुके हैं। इसके पीछे का कारण बताते हुए कृष्णा ने कहा था कि एंग्रीमेंट इश्यू के कारण अब वो शो के साथ नहीं हैं। वहीं भारती ने कहा था कि वो ‘सा रे गा मा पा’ होस्ट कर रही हैं और अपने बच्चे के साथ भी व्यस्त हैं तो अब वो हर एपिसोड में नहीं दिखेंगी।

जानकारी के मुताबिक कपिल शर्मा शो के नए सीजन की शुरुआत अक्षय कुमार के साथ होगी। मुंबई की फिल्म सिटी में ‘The Kapil Sharma Show’ के का शूट भी शुरू हो चुका है। सीजन के पहले गेस्ट बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार होने वाले हैं। जो अपनी आगामी फिल्म ‘कटपुतली’ के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं।