Indian Idol 12 के होस्ट और मशहूर सिंगर उदित नारायण ने बेटे आदित्य नारायण ने ऐलान किया है कि वो अब होस्टिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि वो अपने सभी बाकी प्रोजेक्ट्स खत्म कर 2022 तक होस्टिंग करना छोड़ देंगे। इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण को शो से काफी लोकप्रियता हासिल हुई। हालांकि आदित्य नारायण अब होस्टिंग से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं इसलिए अब वो होस्टिंग को अलविदा करने वाले हैं।
आदित्य नारायण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है, ‘भारतीय टेलीविजन में साल 2022 बतौर होस्ट मेरा आखिरी साल होगा। मैं इसके बाद होस्ट नहीं करूंगा। अब वक्त है कि मैं कुछ बड़ा करूं। मैं अपनी पिछली सभी कमिटमेंट्स से बंधा हुआ हूं, जिन्हें मैं आने वाले वक्त में पूरा करूंगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस इंडस्ट्री के साथ मेरा रिश्ता और जुड़ाव इतना खूबसूरत रहा है कि अगर मैं अभी छोड़ दूंगा तो ऐसा लगेगा कि मैंने मझधार में ही नाव की छोड़ दिया। मैं आगे के सफर के लिए नींव रख रहा हूं। अगले साल मैं टीवी से ब्रेक लूंगा। मैं एक समय में कई काम करने में विश्वास रखता हूं लेकिन ये काफी थका देना वाला होता है।’
इसी दौरान आदित्य ने बताया कि जब उन्होंने टीवी पर काम करना शुरू किया था तब वो एक छोटे बच्चे थे और जब अगले साल होस्टिंग को छोड़ेंगे तो एक बाप बन चुके होंगे। आदित्य ने बताया कि होस्टिंग ने उन्हें नाम और पैसा दोनों ही भरपुर दिया है।
वो बोले, ‘इसकी वजह से ही मैं मुंबई में घर बना पाया, मेरे पास एक गाड़ी है और मेरी जिंदगी काफी अच्छी है। ऐसा नहीं है कि मैं पूरी तरह ही टीवी से दूर हो जाऊंगा बल्कि गेम शोज में हिस्सा लूंगा या फिर उन्हें जज करूंगा। मैं अपने पैरों पर खड़ा हूं और अब खड़े-खड़े पैरों में थोड़ी दिक्कत होने लगी है। अब सीट पर बैठने का समय आ गया है।’
अपनी बातचीत के बीच आदित्य नारायण ने हिंट दिया कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। आदित्य नारायण ने पिछले साल श्वेता अग्रवाल से शादी की थी और दोनों हनीमून के लिए कश्मीर भी गए थे।