Hina Khan Health: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां वह अपनी लाइफ से जुड़ी पर्सनल-प्रोफेशनल चीजें शेयर करती रहती है। कई बार एक्ट्रेस अपने काम के बारे में फैंस को जानकारी देती हैं, तो कई बार वह अपने पति रॉकी के साथ वेकेशन एन्जॉय करते हुए तस्वीरें शेयर करती है।

इसके अलावा हिना वहां अपनी तबीयत से जुड़ी जानकारी भी देती रहती हैं। दरअसल, अब हाल ही में हिना खान ने अपनी खराब तबीयत को लेकर एक पोस्ट किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ खराब होने का जिम्मेदार मुंबई की हवा को ठहराया है। हिना ने बताया कि उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे कुछ ऐसे संबंध हैं…’, सुधा चंद्रन पर सच में आई थीं देवी? वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

हिना खान की बिगड़ी तबीयत

अभिनेत्री हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने मुंबई का बढ़ता एक्यूआई दिखाया और इस पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, “क्या हो रहा है ये। मैं सही से सांस भी नहीं ले पा रही हूं। इसने मेरी बाहर की गतिविधियों को भी कम कर दिया है। लगातार खांसी, सुबह तो काफी खराब लगता है।” बता दें कि अभिनेत्री ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें मुंबई का एक्यूआई स्तर 209 था।

कैंसर से रिकवर हो रही हैं हिना

बता दें कि हिना को ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है और इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने साल 2024 में एक पोस्ट करते हुए दिया था। इसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया। फिर उनकी कीमोथेरेपी चलीं। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी हेल्थ को लेकर बात की थी। ‘अक्षरा’ ने कहा, “रिकवर हो रही हूं। हीलिंग हो रही है। बेहतर हो रही हूं। यह लंबा सफर रहा है। कीमोथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी अब लगभग खत्म हो गई हैं। हम इसकी निगरानी रखते हैं और समय-समय पर स्कैन सब कुछ कराते रहते हैं। अब तक सब ठीक है।”

सिर्फ इतना ही नहीं, हिना ने यह भी बताया था कि उनके परिवार में कैंसर होने का इतिहास रहा है। एक्ट्रेस ने कहा, “क्योंकि हमारे परिवार में इतिहास रहा है, हम इसके होने की संभावना से अवगत थे, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मेरे साथ होगा। लेकिन मैं पूरी तरह से सचेत थी।”

यह भी पढ़ें: Shark Tank India 5: ‘शार्क टैंक इंडिया’ की इस जज ने 22 साल की उम्र में लड़ी कैंसर की जंग, फिर बनाई करोड़ों की कंपनी