‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ने अपनी कहानियों के जरिए दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है। शो के हर एक किरदार ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसकी कास्ट पर्दे पर तो दर्शकों को खूब हंसाती ही है, साथ ही वे पर्दे के पीछे भी एक-दूसरे के साथ मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। एक वक्त तो ऐसा भी था जब ‘मिस्टर सोढी’ यानी गुरुचरण सिंह, ‘पोपटलाल’ यानी श्याम पाठक की पत्नी बनकर एक इवेंट में पहुंचे थे। खास बात तो यह है कि उन्होंने इवेंट में बाकायदा घूंघट ओढ़कर एंट्री की थी।
इस बात का खुलासा खुद गुरुचरण सिंह और श्याम पाठक ने इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया कि गुरुचरण सिंह को घूंघट में देखने के बाद ऑडियंस का रिएक्शन भी देखने लायक था। वहां मौजूद सभी लोग उन्हें देखकर काफी हैरान रह गए थे।
गुरुचरण सिंह ने इंटरव्यू में बताया, “हम जब भी साथ में किसी इवेंट में जाते हैं तो खूब सारी मस्ती करते हैं। लोग भी हम दोनों को बुलाना बहुत पसंद करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि जब हमें किसी कार्यक्रम में जाना होता है तो हम पहले ही तय कर लेते हैं कि कौन क्या करने वाला है?”
गुरुचरण सिंह ने इस बारे में आगे कहा, “एक इवेंट के दौरान तो मैं श्याम पाठक की पत्नी बनकर गया था, लेकिन वहां भी हमें खूब मजा आया।” वहीं श्याम पाठक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “आप पत्नी की कद और काठी तो देखो। यह घूंघट में वहां पर आया था और ऑडियंस भी ये देखकर बिल्कुल पागल हो गई थी।”
इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह ने श्याम पाठक से जुड़ी एक और बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ‘पोपटलाल’ एक एक्टर होने के साथ-साथ चार्टर्ड एकाउंटेंट भी हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “ये सीए भी हैं और अगर कुछ मकान जैसा खरीदना होता है या कोई कानूनी चीजें करनी होती हैं तो हम श्याम के पास आते हैं।”
इससे इतर बता दें कि गुरुचरण सिंह भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आने से पहले एक फार्मासिस्ट के तौर पर काम करते थे। इस बात का खुलासा उन्होंने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि वह कई बार डॉक्टरों के पास दवाइयों की सप्लाई का भी काम करते थे।