स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ पत्रकार विक्की लालवानी ने एफआईआर दर्ज करा दी है। अंग्रेजी न्यूज पोर्टल स्पॉटबॉय के एडिटर ने उनके खिलाफ यह एफआईआर उन्हें फोन पर गाली गलौज करने और धमकी देने के मामले में करवाई है। पवाई पुलिस स्टेशन में यह FIR दर्ज की गई है और इस मामले में अब पुलिस सभी सबूतों को अच्छी तरह से जांच रही है जिसके बाद कपिल शर्मा और विक्की लालवानी से पूछताछ की जाएगी। मालूम हो कि हाल ही में एक ऑडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसमें कपिल शर्मा विक्की लालवानी को भद्दी गालियां देते सुनाई दे रहे थे।

विक्की लालवानी से बातचीत के इस वीडियो में कपिल विक्की को उनके बारे में निगेटिव चीजें लिखने के लिए टोकते हैं जिस पर विक्की अपनी दलील देते हैं। इसके कुछ ही देर बाद कपिल अचानक के काफी उग्र हो जाते हैं और विक्की को गंदी गालियां देना शुरू कर देते हैं। पहले ही काफी बिगड़ चुकी कपिल शर्मा की इमेज उनके इस कदम के बाद अब और ज्यादा धूमिल होती नजर आ रही है। इस एफआईआर के चलते वर्तमान में चल रहा कपिल का रिएलिटी टीवी शो फैमिली टाइम विद कपिल भी प्रभावित हो सकता है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई अपडेट नहीं आई है।

कपिल शर्मा के गाली देने वाले इस ऑडियो पर हालांकि एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनका समर्थन किया था और कृष्णा अभिषेक ने भी इस मामले में कपिल का सपोर्ट किया था। हालांकि उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस उपासना सिंह ने इस मामले में कपिल के खिलाफ निगेटिव फीडबैक दिया और कहा कि उन्हें अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा था कि कपिल ने ऐसा किया। कपिल शर्मा का बुरा वक्त उनके को-स्टार सुनील ग्रोवर के साथ झगड़े के बाद से बुरी तरह बिगड़ गया है। बीच में वह लंबे वक्त तक पर्दे से दूर थे और अब वह एक बार फिर से जब पर्दे पर आए हैं तो उन्हें विवादों ने घेर लिया है।

PHOTOS: ‘बालवीर’ के किरदार से इंडस्ट्री में बनाई थी पहचान, देखें कितना बदल गया चेहरा

Dev joshi, balveer show, sab tv show balveer, balveer dev joshi new photos, balveer show actor, actor dev joshi, dev joshi new movie, jansatta, bollywood news

https://www.jansatta.com/entertainment/