जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़ते हुए जान्हवी कपूर ने कही ये बात, लोगों ने कर दिया ट्रोल

Aug 17, 2025, 07:43 PM
Photo Credit : ( Janhvi Kapoor And Viral/Insta )

वायरल हुआ जान्हवी का वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Photo Credit : ( Janhvi kapoor/Instagram )

जन्माष्टमी इवेंट का बनीं हिस्सा

दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में जन्माष्टमी के मौके पर एक इवेंट का हिस्सा बनीं, जहां वह दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुईं।

Photo Credit : ( Janhvi kapoor/Instagram )

दही हांडी फोड़ते हुए लगाया ये नारा

इस दौरान उन्होंने दही हांडी फोड़ते हुए ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा दिया, जिसके बाद अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Photo Credit : ( Janhvi Kapoor/Insta )

लोगों ने कर दिया ट्रोल

कुछ लोगों ने कहा कि 15 अगस्त कल था दीदी, आज दही हांडी है, कृष्ण कन्हैया की जय तो बोलतीं।

Photo Credit : ( Janhvi kapoor/Instagram )

बताया आउट ऑफ सिलेबस

तो किसी ने कहा कि ये तो आउट ऑफ सिलेबस है। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Photo Credit : ( @Janhvi Kapoor/Insta )

परम सुंदरी में आएंगी नजर

बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'परम सुंदरी’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनकी जोड़ी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएगी।

Photo Credit : ( janhvikapoor/Insta )

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

उनकी यह मूवी इसी महीने 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस इसका भी जमकर प्रमोशन कर रही हैं।

Photo Credit : ( Janhvi kapoor/Instagram )