भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं।
खेसारी लाल भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह के साथ फिर से वापसी कर रहे हैं। इनकी जोड़ी 3 साल बाद कमबैक कर रही है।
ऐसे में खेसारी लाल और चांदनी सिंह को साथ में फिर से देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
इसी बीच अब खेसारी लाल और चांदनी सिंह की बीटीएस फोटोज भी सामने आई हैं, जो कि बेहद ही रोमांटिक है।
बीटीएस फोटोज में ट्रेंडिंग स्टार और चांदनी को साथ में पूल में देखा जा सकता है, जिसमें दोनों बेहद ही कोजी नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों दोनों भोजपुरी कलाकारों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
आपको बता दें कि खेसारी और चांदनी सिंह ने कभी फिल्म में साथ काम नहीं किया है लेकिन, दोनों कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं।
खेसारी और चांदनी को 'हल्के हल्के लोड दी', 'मिलते मरद हमके भूल गईलू 2', 'ललकी ओढ़निया', 'बांट देबू परसादी में', 'धोखेबाज हो गया' जैसे गानों में साथ में काम किया है।