दीया और बाती हम, कवच 2 जैसे सक्सेफुल सीरियल्स का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) इस वक्त बड़ी मुश्किलों से गुजर रही हैं। उनकी मम्मी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई हैं। उनका परिवार दिल्ली स्थित पहाड़ गंज में रहता है। दीपिका की मां के इलाज में काफी समस्या आ रही है। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इस वीडियो में दीपिका, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपने परिवार की मदद करने की गुजारिश करती दिख रही हैं।

वीडियो में दीपिका ने कहा, “सर मेरी मम्मी की उम्र 59 साल है और वो मेरे पापा के साथ दिल्ली में रहती हैं, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में उनका टेस्ट 4,5 दिन पहले हुआ था। मगर रिपोर्ट उनको अभी तक हाथ में नहीं दी गई है। सिर्फ पापा को बोला की रिपोर्ट की फोटो खींचकर ले जाइये। उनके पास वाहट्सएप भी नहीं है। रिपोर्ट्स हमारे हाथ में नहीं मिली है, तो हम उन्हें किसी अस्पताल में दिखा भी नहीं दिखा सकते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करूं, दिल्ली में मेरी काफी बड़ी फैमिली हैं। वहां 45 लोग एक साथ रहते हैं, मेरी दादी को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, पापा भी सस्पेक्टिड हैं। मम्मी काफी लोगों के संपर्क में आई हैं। काफी लोगों का टेस्ट जल्द से जल्द होना जरूरी है। ”

इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा, सब लोग कह रहे हैं कि घर में ही रह कर इलाज करिये सुरक्षित रहिये। लेकिन मेरी मम्मी का चेस्ट का X-ray होना बेहद जरूरी है। उनके इलाज के लिए कोई हॉस्पिटल उन्हें भर्ती करने के लिए तैयार नहीं है। जहां भी मैंने फोन किया सब जगह बैड्स फुल बता रहे हैं। कहीं से कोई गाइडेंस नहीं मिल रही है। घर पर सब लोग डरे हुए हैं, इसलिए हमें आपकी मदद की जरूरत है।”

बता दें भारत में कोरोनावायरस काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। देश में लगातार इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना (Covid 19) का प्रकोप काफी ज्यादा देखा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 8 हज़ार के पार हो चुकी है।